logo-image

Bank Holidays July 2021: यहां जानिए जुलाई में कितने दिन बंद रहेंगे बैंक, देखिए छुट्टियों की पूरी लिस्ट

Bank Holidays July 2021: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की वेबसाइट से मिली जानकारी के मुताबिक जुलाई में रथयात्रा, भानु जयंती, बकरीद जैसे त्यौहार पड़ रहे हैं.

Updated on: 28 Jun 2021, 10:44 AM

highlights

  • कई त्यौहार पड़ने और साप्ताहिक अवकाश होने की वजह से जुलाई में बैंकों में कामकाज बंद रहेगा
  • RBI की वेबसाइट से मिली जानकारी के मुताबिक जुलाई में रथयात्रा, भानु जयंती, बकरीद जैसे त्यौहार हैं

नई दिल्ली :

Bank Holidays July 2021: अगर आप जुलाई 2021 में बैंकों से जुड़ा कोई कामकाज निपटाने की योजना बना रहे हैं तो यह खबर आपके काफी काम की है. दरअसल, कई त्यौहार पड़ने और साप्ताहिक अवकाश होने की वजह से जुलाई में बैंकों में कामकाज बंद रहेगा. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की वेबसाइट से मिली जानकारी के मुताबिक जुलाई में रथयात्रा, भानु जयंती, बकरीद जैसे त्यौहार पड़ रहे हैं. जुलाई महीने में अलग-अलग त्यौहार और साप्ताहिक अवकाश की वजह से कुल 15 दिन बैंक बंद रहेंगे. आइए जानने की कोशिश करते हैं कि जुलाई में किस-किस तारीख को बैंकों में अवकाश रहेगा.

यह भी पढ़ें: अलर्ट! ICICI Bank का क्रेडिट कार्ड रखने वाले ध्यान दें, 5 दिन बंद रहेगी यह सर्विस

जुलाई 2021 में बैंकों में अवकाश

  • 4 जुलाई (रविवार)- साप्ताहिक अवकाश
  • 10 जुलाई (शनिवार)- दूसरा शनिवार 
  • 11 जुलाई (रविवार)- साप्ताहिक अवकाश
  • 12 जुलाई (सोमवार)- रथ-यात्रा त्यौहार (भुवनेश्वर और इम्फाल)
  • 13 जुलाई (मंगलवार)- भानु जयंती (गंगटोक)
  • 14 जुलाई (बुधवार)- दुरुकपा तेस्ची (Drukpa Tshechi)-गंगटोक
  • 16 जुलाई (शुक्रवार)– हरेला त्यौहार (देहरादून)
  • 17 जुलाई (शनिवार)- खर्ची पूजा (अगरतला- शिलांग)
  • 18 जुलाई (रविवार)- साप्ताहिक अवकाश
  • 19 जुलाई (सोमवार)- Guru Rimpoche’s Thungkar Tshechu (गंगटोक)
  • 20 जुलाई (मंगलवार)- बकरीद (जम्मू, कोच्चि, श्रीनगर, त्रिवेंद्रम)
  • 21 जुलाई (बुधवार)- बकरीद (अगरतला, अहमदाबाद, बेंगलुरू, भोपाल, चंडीगढ़, चेन्नई, कोलकाता, देहरादून, गुवाहाटी, हैदराबाद, पटना, रायपुर, न्यू दिल्ली, पणजी, रांची) 
  • 24 जुलाई (शनिवार)- चौथा शनिवार 
  • 25 जुलाई (रविवार)- साप्ताहिक अवकाश
  • 31 जुलाई (शनिवार)- Ker Puja (अगरतला)

RBI की वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं कितने दिन है सरकारी अवकाश

भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank Of India-RBI) की आधिकारिक वेबसाइट पर छुट्टियों की पूरी लिस्ट को देखा जा सकता है. बता दें कि राज्यों के हिसाब से बैंकों (India Bank Holidays) में छुट्टियां होती हैं. बैंक के ग्राहक बैंकों (National Bank Holidays 2021) के अवकाश के बावजूद मोबाइल और इंटरनेट बैंकिंग (Internet Banking) के जरिए बैंक (Holiday List) से जुड़े जरूरी कामों को निपटा सकते हैं.

बता दें कि बैंक की छुट्टियां राज्यों में अलग-अलग हो सकती हैं. ऐसे में बैंकिंग से जुड़े कामकाज को निपटाने के लिए इस बात का ध्यान रखना जरूरी है. भारतीय रिजर्व बैंक की आधिकारिक वेबसाइट https://www.rbi.org.in/Scripts/HolidayMatrixDisplay.aspx है.