Bank Holidays: अप्रैल में 15 दिन बंद रहेंगे बैंक, 31 मार्च और 1 अप्रैल को भी नहीं होगा ग्राहकों का काम

pril bank holiday 2023: शुक्रवार को वित्त वर्ष खत्म हो रहा है. लेकिन मार्च व अप्रैल का माह आम जन के लिए काफी परेशानी भरा होता है. क्योंकि दोनों ही माह में बैंक संबंधी काम प्रभावित होते हैं. इसलिए यदि आपका बैंक संबंधी कोई काम अप्रैल में है तो समय से न

pril bank holiday 2023: शुक्रवार को वित्त वर्ष खत्म हो रहा है. लेकिन मार्च व अप्रैल का माह आम जन के लिए काफी परेशानी भरा होता है. क्योंकि दोनों ही माह में बैंक संबंधी काम प्रभावित होते हैं. इसलिए यदि आपका बैंक संबंधी कोई काम अप्रैल में है तो समय से न

author-image
Sunder Singh
New Update
bank holiday1 76

सांकेतिक तस्वीर( Photo Credit : News Nation)

April bank holiday 2023: शुक्रवार को वित्त वर्ष खत्म हो रहा है. लेकिन मार्च व अप्रैल का माह आम जन के लिए काफी परेशानी भरा होता है. क्योंकि दोनों ही माह में बैंक संबंधी काम प्रभावित होते हैं. इसलिए यदि आपका बैंक संबंधी कोई काम अप्रैल में है तो समय से निपटा लें. क्योंकि अप्रैल में सिर्फ 15 दिन ही बैंक खुलेंगे. यही नहीं 31 मार्च को भी बैंक तो खुले रहेंगे. लेकिन ग्राहकों के काम नहीं होंगे. क्योंकि भारत में वित्त वर्ष 1 अप्रैल से 31 मार्च तक होता है. इसलिए सभी बैंक कर्मचारी क्लोजिंग के चक्कर में बिजी रहने वाले  हैं..

Advertisment

यह भी पढ़ें : Rules Changing:1st अप्रैल से ये चीजें खरीदना होगा सस्ता, घटेगा आयात शुल्क

1 अप्रैल को बैंक की छुट्टी
क्योंकि 31 मार्च को वित्त वर्ष समाप्त हो रहा है. आपको बता दें कि क्लोजिंग के लिए 31 मार्च को रात 12 बजे तक देश के सभी बैंक खुलते हैं. इसलिए 1 अप्रैल को हर वर्ष बैंक कर्मचारी छुट्टी पर रहते हैं. इसलिए बैंक छुट्टियों की लिस्ट देखकर ही बैंक संबंधी कोई भी काम प्लान करें. अन्यथा आपका काम फंस सकता है. अप्रैल की अगर बात करें तो पूरे 15 दिन बैंक छुट्टी रहने वाली है. हालांकि बैंक की छुट्टी क्षेत्रवार अलग-अलग दिन होती है. साथ ही अब ज्यादातर काम ऑनलाइन भी संभव हैं. लेकिन बहुत से काम अब भी ऐसे हैं . जिन्हें बिना बैंक जाए नहीं निपटाया जा सकता. 

अप्रैल में छुट्टियों की लिस्ट क्षेत्रवार 
1 अप्रैल 2023 - सालाना अकाउंट क्लोजिंग
2 अप्रैल: रविवार
4 अप्रैल 2023 - महावीर जयंती 
5 अप्रैल 2023 -बाबू जगजीवन राम जन्मदिवस
7 अप्रैल 2023 - गुड फ्राइडे 
8 अप्रैल - दूसरा शनिवार 
9 अप्रैल - रविवार 
14 अप्रैल 2023 - डॉ. बाबासाहेब अम्बेडकर जयंती
15 अप्रैल 2023 - विशु/बंगाली नव वर्ष दिवस/बोहाग बिहू/हिमाचल दिवस
16 अप्रैल - रविवार 
18 अप्रैल 2023 - शब-ए-कद्र 
21 अप्रैल 2023 - ईद-उल-फितर (रमजान ईद)/गरिया पूजा/जुमत-उल-विदा
22 अप्रैल 2023 - रमजान ईद (ईद-उल-फितर), दूसरा शनिवार
23 अप्रैल - रविवार 
30 अप्रैल - रविवार

HIGHLIGHTS

  • छुट्टियों की लिस्ट देखने के बाद भी प्लान करें बैंक संबंधी काम 
  • सिर्फ एक दिन बाद खत्म हो जाएगा फाइनेंशियल ईयर
  • रविवार को भी खुलेंगे बैंक, लेकिन नहीं होगा ग्राहकों का काम 
Bank holidays bank holiday april 2023 list bank holidays in april 2023 holidays in april 2023 india public holidays in april 2023 bank holidays today
Advertisment