Bank Holidays: April में सिर्फ 15 दिन ही खुलेंगे बैंक, देखें छुट्टियों की लिस्ट

April bank holiday 2023: अप्रैल माह में यदि आपका बैंक संबंधी कोई काम है तो समय से निपटा लें. अन्यथा परेसानी आ सकती है. क्योंकि बैंक अप्रैल माह में सिर्फ 15 दिन ही बैंक खुलेंगे. वहीं आपको बता दें कि मार्च में अब जितने भी दिन बचे हैं सभी दिन बैंक खुलें

April bank holiday 2023: अप्रैल माह में यदि आपका बैंक संबंधी कोई काम है तो समय से निपटा लें. अन्यथा परेसानी आ सकती है. क्योंकि बैंक अप्रैल माह में सिर्फ 15 दिन ही बैंक खुलेंगे. वहीं आपको बता दें कि मार्च में अब जितने भी दिन बचे हैं सभी दिन बैंक खुलें

author-image
Sunder Singh
New Update
BANK HOLIDAY

सांकेतिक तस्वीर( Photo Credit : News Nation)

April bank holiday 2023: अप्रैल माह में यदि आपका बैंक संबंधी कोई काम है तो समय से निपटा लें. अन्यथा परेसानी आ सकती है. क्योंकि बैंक अप्रैल माह में सिर्फ 15 दिन ही बैंक खुलेंगे. वहीं आपको बता दें कि मार्च में अब जितने भी दिन बचे हैं सभी दिन बैंक खुलेंगे. क्योंकि फाइनेंशियल ईयर का लास्ट चल रहा है. इसलिए सभी बैंककर्मी बचा हुआ काम निपटाने में व्यस्त हैं.  हालांकि अब बैंक संबंधी सभी काम ऑनलाइन संपन्न हो जाते हैं. लेकिन इसके बावजूद भी कुछ काम होते हैं जिन्हें बैंक जाकर ही निपटाना होता है. आइये जानते हैं अप्रैल बैंक होलीडे कितने दिन दिन रहने वाली है. 

Advertisment

यह भी पढ़ें : Indian Railway: रेल यात्रियों के लिए राहतभरी खबर, घटाया AC का किराया

आरबीआई द्वाारा जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक अप्रैल में कुल 15 दिन बैंक बंद रहेंगे. जिसमें 6 दिन छुट्टी रविवार और दूशरे शनिवार की भी शामिल है. वहीं 1 अप्रैल को सालाना क्लोजिंग के कारण देशभर में बैंक बंद रहते हैं.. उसे भी शामिल किया गया है. वहीं आपको बता दें कि स्थानीय रूप से बैंक के अवकाश अलग-अलग दिन निर्धारित होते हैं.. इसलिए अपने क्षेत्र के बैंक की छुट्टी जानने के लिए होलीडे लिस्ट देखना जरूरी है.

यह भी पढ़ें : Rapid Rail: सिर्फ 37 मिनट में पहुंचेंगे दिल्ली से मेरठ, 'रैपिड रेल' की स्पीड की गई रिवाइज

ये है छुट्टियों की लिस्ट 

1 अप्रैल 2023 - सालाना अकाउंट क्लोजिंग
2 अप्रैल: रविवार
4 अप्रैल 2023 - महावीर जयंती 
5 अप्रैल 2023 -बाबू जगजीवन राम जन्मदिवस
7 अप्रैल 2023 - गुड फ्राइडे 
8 अप्रैल - दूसरा शनिवार 
9 अप्रैल - रविवार 
14 अप्रैल 2023 - डॉ. बाबासाहेब अम्बेडकर जयंती
15 अप्रैल 2023 - विशु/बंगाली नव वर्ष दिवस/बोहाग बिहू/हिमाचल दिवस
16 अप्रैल - रविवार 
18 अप्रैल 2023 - शब-ए-कद्र 
21 अप्रैल 2023 - ईद-उल-फितर (रमजान ईद)/गरिया पूजा/जुमत-उल-विदा
22 अप्रैल 2023 - रमजान ईद (ईद-उल-फितर), दूसरा शनिवार
23 अप्रैल - रविवार 
30 अप्रैल - रविवार

HIGHLIGHTS

  • मार्च रविवार के दिन भी खुलेंगे बैंक, आदेश हुए जारी
  • फाइनेंशियल ईयर खत्म होने बचा सिर्फ एक सप्ताह 
Bank holidays bank holidays in april 2023 holidays in april 2023 india public holidays in april 2023 bank holidays today bank holiday april 2022 list
Advertisment