Indian Railway: रेल यात्रियों के लिए राहतभरी खबर, घटाया AC का किराया

Railway Fare Update: अगर आप भी रेल में यात्रा करते रहते हैं तो आपके लिए राहतभऱी खबर है. क्योंकि भारतीय रेलवे (Indian Railway) ने एसी-3 क्लास के किराए में कटौती कर दी है. खास बात ये है कि किराया कम किया गया, लेकिन सुविधाएं बरकरार रहेंगी. यानि जैसे पहल

author-image
Sunder Singh
New Update
train23

सांकेतिक तस्वीर( Photo Credit : News Nation)

Railway Fare Update: अगर आप भी रेल में यात्रा करते रहते हैं तो आपके लिए राहतभऱी खबर है. क्योंकि भारतीय रेलवे (Indian Railway) ने एसी-3 क्लास के किराए में कटौती कर दी है. खास बात ये है कि किराया कम किया गया, लेकिन सुविधाएं बरकरार रहेंगी. यानि जैसे पहले तकिया-चादर आदि सामान मिलता था. उसमें कुछ भी बदलाव नहीं किया गया है. वहीं आपको बता दे कि एसी-3 इकोनॅामी क्लास (AC-3 Economy Class) में सफर के लिए पहले 70 रुपए कम चुकाने होंगे. रेलवे ने घटे हुए किराए की दर आज से ही लागू करने के लिए कहा है.

Advertisment

यह भी पढ़ें : Rapid Rail: सिर्फ 37 मिनट में पहुंचेंगे दिल्ली से मेरठ, 'रैपिड रेल' की स्पीड की गई रिवाइज

दरअसल, रेलवे ने लगभग 2 साल पहले ही सितंबर 2021 में AC-3 Economy Class की शुरुआत की थी. इसके पीछे रेलवे का उद्देश्य था कि यात्रियों को कम कीमत में ही एसी कोच में यात्रा कराना था. लेकिन इसके बावजूद भी यात्री इसमें सफर की कम दिलचस्पी दिखा रहे थे. जिसे देखते हुए रेलवे ने एसी-3 इकोनॅामी क्लास का किराया पहले से भी 60 से लेकर 70 रुपए प्रति टिकट कम कर दिया है. वहीं आपको बता दें कि यह किराया पूरे देश में मान्य होगा. अक्सर देखा जाताा था कि जब भी रेलवे किराए में कटौती करता है तो कुछ सुविधाएं भी घटाई जाती थी. लेकिन इस बार सिर्फ किराया ही कम किया गया है. सुविधा जस की तस रखी गई हैं..

रिफंड के नियमों में भी बदलाव
आपको बता दें कि रेलवे ने घटी हुई दरों को तुरंत लागू करने के आदेश दिये हैं. साथ ही ये भी कहा है कि यदि किसी ने टिकट करा ली है तो उन्हें रिफंड दिया जाएगा. यही नहीं इसमें दोनों प्रकार के टिकटों को शामिल किया गया है. यानि ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों प्रकार के टिकटों पर  रिफंड नियम लागू होगा. साथ ही जिन लोगों ने काउंटर पर जाकर टिकट खरीदा है. उन्हें अपना रिफंड लेने के लिए वापस काउंटर पर ही जाना होगा.

AC-3 इकोनॉमी कोच की संख्या 
आपको बता दें कि फिलहाल देश में AC-3 इकोनॉमी कोच की संख्या कुल 463 ही है.  जबकि नॅारमल एसी कोच की संख्या इससे कई गुना ज्यादा है.  आपको बता दें कि इकोनॅामी एसी कोच की सुविधा नॅारमल वाले से थोड़ी बेहतर होती है. आपको बता दें कि जब से वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन शुरू की गई थी तो दोनों के कोच को मर्ज कर दिया गया था. जिन्हें अब फिर से अलग-अलग करने का फैसला लिया गया है.

HIGHLIGHTS

  • AC 3-टियर इकोनॉमी क्लास का किराया किया कम, चादर-तकिया पहले की तरह ही मिलेंगे 
  • 60 से लेकर 70 रुपए तक कम किया गया A-3 का किराया, सुविधाएं रहेंगी बरकरार 

Source : News Nation Bureau

indian railway train booking AC 3 economy class fare indian railway reservation booking indian railway reservation Indian Railway indian railway login
      
Advertisment