Bank Holiday: जुलाई में 15 दिन बंद रहेंगे बैंक, यहां देखें छुट्टियों की लिस्ट

चालू माह यानी जुलाई में बैंक आधे महीने बंद रहने वाले हैं. इसका मतलब माह के 31 दिनों में 15 दिन छुट्टियां रहने वाली हैं

चालू माह यानी जुलाई में बैंक आधे महीने बंद रहने वाले हैं. इसका मतलब माह के 31 दिनों में 15 दिन छुट्टियां रहने वाली हैं

author-image
Mohit Sharma
एडिट
New Update
Bank Holiday

Bank Holiday( Photo Credit : सांकेतिक चित्र)

एक जुलाई से हुए कई बदलावों के बीच बैंकिंग सेक्टर में भी कई बदलाव हुए हैं. इन बदलावों के बीच एक सूचना बैंकिंग हॉलीडे को लेकर भी है. क्योंकि जुलाई में बैंक एक नहीं दो नहीं, बल्कि पूरे 15 दिन बंद रहने वाले हैं. ऐसे में आपको इस जानकारी से अपडेट हो लेना चाहिए कि बैंक कौन-कौन से दिन बंद रहेंगे, ताकि आप अपने जरूरी काम उससे पहले ही निपटा लें. ऐसे में आपकी जरा से लापरवाही आपका कोई भी बड़ा काम अटका सकती है, जिसकी वजह से आपको कोई छोटा-बड़ा नुकसान उठाना पड़ सकता है. 

Advertisment

यह भी पढ़ेंःअगर आपका कंफर्म ट्रेन टिकट खो जाए तो ना करें चिंता, जानें रेलवे के नियम

माह के 31 दिनों में 15 दिन छुट्टियां

आपको बता दें कि चालू माह यानी जुलाई में बैंक आधे महीने बंद रहने वाले हैं. इसका मतलब माह के 31 दिनों में 15 दिन छुट्टियां रहने वाली हैं. दरअसल, बैंकों की छुट्टियां केंद्रीय बैंक यानी आरबीआई द्वारा निर्धारित की जाती हैं. इसमें सभी राज्यों के हिसाब से छुट्टियां दी जाती हैं. हालांकि ऐसा नहीं है कि एक छुट्टी के दिन सभी राज्यों के बैंक बंद हों, क्योंकि हर राज्य में हर त्योहार नहीं मनाया जाता. इसलिए जिस राज्य में जो त्योहार मनाया जाता है, बस वहीं पर छुट्टी रखी जाती है. इस साल जुलाई में बैंकों की नौ दिन की छुट्टी तो त्योहारों की वजह से ही रहेगी. बाकि छह छुट्टियां वीकली ऑफ यानी शनिवार और रविवार की वजह से होंगी. इस तरह से बैंक में 15 दिनों तक कोई कामकाज नहीं होगा. बैंक हॉलिडे की पूरी सारिणी देखने के लिए आप आरबीआई के सरकारी वेबसाइट https://rbi.org.in/Scripts/HolidayMatrixDisplay.aspx पर जा सकते हैं. 

यह भी पढ़ेंःदरभंगा ब्लास्ट : NIA का कैराना में छापा, 2 युवक को हिरासत में लिया

तारीख   छुट्टी त्योहार
4 जुलाई रविवार-
10 जुलाईदूसरा शनिवार-
11 जुलाईरविवार-
12 जुलाई सोमवार कांग (राजस्थान), रथ यात्रा (भुवनेश्वर, इम्फाल)
13 जुलाईमंगलवारभानु जयंती (शहीद दिवस- जम्मू और कश्मीर, भानु जयंती– सिक्किम)
14 जुलाई बुधवारद्रुकपा त्शेची (गंगटोक)
16 जुलाईशुक्रवारहरेला पूजा (देहरादून)
17 जुलाई शनिवारखारची पूजा (अगरतला, शिलांग)
18 जुलाई रविवार-
19 जुलाई सोमवारगुरु रिम्पोछे के थुंगकर त्शेचु (गंगटोक)
20 जुलाई मंगलवारबकरीद- मंगलवार को बकरीद के कारण जम्मू, श्रीनगर, त्रिवेंद्रम में बैंक बंद रहेंगे
21 जुलाई बुधवारकरीद- अगरतला, अहमदाबाद, बेंगलुरु, भोपाल, चंडीगढ़, चेन्नई, कोलकाता, देहरादून, गुवाहाटी, हैदराबाद, पटना, रायपुर, नई दिल्ली, पणजी, रांची में बैंक बंद 
24 जुलाई चौथा शनिवार-
25 जुलाईरविवार-
31 जुलाईशनिवार  केर पूजा (अगरतला)

Source : News Nation Bureau

Bank Holiday RBI Bank Holiday
Advertisment