Bank Holiday: दिसंबर माह कई मायनों में बहुत महत्वपूर्ण होता है. क्योंकि कई लोग फाइनेंस संबंधी काम इसी माह निपटाते हैं. इसलिए सावधान हो जाएं, दिसंबर में सिर्फ18 दिन ही बैंक (bank only 18 days)खुलेंगे. इसलिए बैंक संबंधी काम जल्द निपटा लें. अन्यथा काम अटक सकता हैं. रिजर्व बैंक (reserve Bank) की ओर से बैंक होलीडे कैलेंडर (holiday calendar)जारी कर दिया गया है. दिसंबर माह में पूरे 13 दिन बैंक बंद रहने वाले हैं. हालाकि बैंकों की छुट्टी क्षेत्रवार होती है. इसलिए बैंक होलीडे लिस्ट देखकर ही अपना काम प्लान करें. अन्यथा परेशानी का सामना करना पड़ेगा.
यह भी पढ़ें : 2 रुपए में शर्ट और 7 रुपए में मिल जाएगी पैंट, दिल्ली के इन इलाकों में सजता है मार्केट
ये होली डे कैलेंडर
आपको बता दें कि क्षेत्रवार अलग-अलग शहरों में दिसंबर माह की बात करें तो 3, 12, 19, 26, 29, 30, 31 को बैंक होलीडे रहने वाला है. वहीं 4,10,11,18,24,25 को सैकेंड और 4thशनिवार के अलावा साप्ताहिक होलीडे है. साथ ही आपको बता दें कि इस बार क्रिसमर्स भी रविवार के दिन ही पड़ रहा है. इसलिए एक छुट्टी कम होने वाली है. हालाकि अब बैंक संबंधी ज्यादातर काम डिजिटली हो जाते हैं. इसलिए छुट्टियों का ज्यादा असर नहीं होता. लेकिन उसके बावजूद बहुत से ऐसे काम हैं, जिन्हें बैंक जाकर ही संपादित किया जा सकता है.
क्षेत्रवार छुट्टियों की लिस्ट
3 दिसंबर को पणजी में सेंट फ्रांसिस जेवियर पर्व
4 दिसंबर को सभी जगह रविवार की छुट्टी है
10 दिसंबर को दूसरा शनिवार पूरे देश में छुट्टी
11 दिसंबर को रविवार पूरे देश में छुट्टी
12 दिसंबर को शिलांग में नेंगमिंजा संगमा पर्व
18 दिसंबर रविवार पूरे देश में छुट्टी
19 दिसंबर को गोवा लिब्रेशन डे पर गोआ पूरे राज्य में छुट्टी
24 को क्रिसमस पर्व चौथा शनिवार पूरे देश में छुट्टी
25 दिसंबर को रविवार पूरे देश में छुट्टी
26 दिसंबर को शिलांग में छुट्टी क्रिसमस सैलीब्रेशन
29 दिसंबर को गुरू गोविंद सिंह जयंती की छुट्टी पंजाब, चंडीगढ
30 दिसंबर को शिलांग में छुट्टी कियांग नांगबाह पर्व
31 दिसंबर को न्यू ईयर ईव एजावल
HIGHLIGHTS
- देशभर में कुल 13 दिन बैंक बंद रहने की सूची हुई जारी
- जल्दी निपटा लें बैंक संबंधी काम, नहीं तो होगी परेशानी