logo-image

महंगा हुआ हवाई ईंधन, जानिए अब कितनी बढ़ गईं कीमतें

सार्वजनिक क्षेत्र की ऑयल मार्केटिंग कंपनियों के मुताबिक राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एटीएफ (ATF) की कीमत 3,010.87 रुपये प्रति किलोलीटर या 3.22 फीसदी बढ़कर 93,530.66 रुपये प्रति किलोलीटर हो गई है.

Updated on: 01 Mar 2022, 03:57 PM

highlights

  • 1 मार्च 2022 को विमान ईंधन की कीमतों में 3.3 फीसदी की बढ़ोतरी
  • 2022 में विमान ईंधन (ATF) की कीमतों में पांच बार बढ़ोतरी

नई दिल्ली:

आने वाले दिनों में हवाई सफर महंगी हो सकती है. अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमतें 7 साल के उच्चतम स्तर पर पहुंचने के साथ ही देश में विमान ईंधन (Aviation Turbine Fuel-ATF) की कीमतों में भी बढ़ोतरी देखने को मिली है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आज यानी 1 मार्च 2022 को विमान ईंधन की कीमतों में 3.3 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. बता दें कि विमान ईंधन की कीमतें अभी तक के सबसे ऊपरी लेवल पर पहुंच गई हैं. बता दें कि इस साल यानी 2022 में अभी तक विमान ईंधन या एविएशन टर्बाइन फ्यूल (ATF) की कीमतों में पांच बार बढ़ोतरी की गई है.

यह भी पढ़ें: आम आदमी को बड़ा झटका, अमूल के बाद पराग ने भी दूध के दाम बढ़ाए

सार्वजनिक क्षेत्र की ऑयल मार्केटिंग कंपनियों के मुताबिक राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एटीएफ की कीमत 3,010.87 रुपये प्रति किलोलीटर या 3.22 फीसदी बढ़कर 93,530.66 रुपये प्रति किलोलीटर हो गई है. बता दें कि किसी एयरलाइन की परिचालन लागत में विमान ईंधन की हिस्सेदारी तकरीबन 40 फीसदी है.

यह भी पढ़ें: आम आदमी को बड़ा झटका, 105 रुपये से ज्यादा महंगा हुआ LPG सिलेंडर

दूसरी ओर लगातार 116वें दिन पेट्रोल और डीजल की कीमतों में स्थिरता दर्ज की जा रही है. जानकारों का कहना है कि मौजूदा पांचों राज्यों के विधानसभा चुनाव के बाद पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी हो सकती है.