logo-image

अब 4 साल अधिक उम्र के बच्चों को भी लगाना होगा बाइक पर हेलमेट, वरना लाइसेंस होगा सस्पेंड

यातायात के नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई भी जा रही है तो चालानों की रकम भी कई गुना बढ़ा दी गई है.

Updated on: 20 Oct 2020, 10:35 AM

बेंगलुरू:

बढ़ते रोड हादसों को ध्यान में रखकर यातायात के नियमों में निरंतर बदलाव किया जा रहा है. यातायात के नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई भी जा रही है तो चालानों की रकम भी कई गुना बढ़ा दी गई है. इसी कड़ी में अब कर्नाटक सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए यातायात नियमों में एक अहम बदलाव किया है. इसके तहत अब 4 साल अधिक उम्र के बच्चों को भी बाइक पर हेलमेट लगाना होगा.

यह भी पढ़ें: अंतरराष्ट्रीय ऑनलाइन ठग गिरोह के पांच सदस्य गिरफ्तार, पाकिस्तान से जुड़े तार

कर्नाटक राज्य परिवहन विभाग के नए नियम के तहत सभी दोपहिया वाहन सवारों के लिए हेलमेट अनिवार्य है जिनकी आयु चार वर्ष से अधिक है. टू-व्हीलर वाहन से यात्रा के दौरान अगर इन नियमों का पालन नहीं किया तो उसके वाहन का चालान किया जाएगा. इतना ही नहीं, चालान के साथ उसका ड्राइविंग लाइसेंस भी 3 महीने के लिए सस्पेंड किया जाएगा.