Alert: इन लोगों के राशन कार्ड होंगे रद्द, विभाग ने अपात्र लोगों की सूची की जारी

Ration Card yojna update: अब खाद्य एवं रशद विभाग ऐसे लोगों के राशन कार्डों पर कैंची चलाने की तैयारी कर रहा है. जो वास्तव में इसके लिए पात्र ही नहीं है. ऐसे लोगों की सूची बनाई गई है. साथ ही उनसे राशन कार्ड खुद से सिरेंडर करने को कहा गया है.

author-image
Sunder Singh
एडिट
New Update
ration65

सांकेतिक तस्वीर( Photo Credit : News Nation)

Ration Card yojna update: अगर आप भी सरकार की फ्री राशन योजना का लाभ ले रहे हैं ये खबर आपके बहुत काम की है. क्योंकि सरकार ने अपात्र कार्ड धारकों से कार्ड सिरेंडर करने की अपील की है. यदि वे ऐसा नहीं करते हैं तो चिंहित कर उनके कार्ड रद्द करने की कार्रवाई की जाएगी. इससे पहले भी सरकार लाखों कार्ड रद्द करने की कार्रवाई कर चुकी है. जांच में पाया गया है कि देश में करोड़ों ऐसे लोग भी फ्री राशन योजना का लाभ ले रहे हैं, जो वास्तव में इसके लिए पात्र ही नहीं है. इसलिए ऐसे लोगों के कार्ड चिंहित कर रद्द करने की प्लानिंग की जा रही है...  

Advertisment

यह भी पढ़ें : 2000 Rupee Note: क्या 7 अक्टूबर को रद्दी हो जाएंगे 2000 रुपए के नोट, 14 हजार करोड़ रुपए अभी शेष

फर्जी कार्डों की भरमार 
दरअसल, ग्रामीण से लेकर शहरी इलाकों में करोडों की संख्या में ऐसे लोगों ने राशन कार्ड बनवा रखे हैं जो वास्तव में इसके लिए पात्र ही नहीं है.  यही नहीं  एपीएल और बीपीएल जैसे राशन कार्ड बनवा भी लोगों ने बनवा रखे हैं, साथ ही फ्री मिलने वाले राशन का लाभ ले रहे हैं. कई लोग फ्री के चावल और गेंहूं लेने के लिए कार से डीलर के पास जाते हैं. ऐसे लोगों की वजह से ऐसे लोगों को कई बार राशन से वंचित रहना पड़ता है जो वास्तव में इसके लिए पात्र हैं. अब सरकार अपात्र राशन कार्ड धारकों पर कैंची चलाने वाली है. ऐसे कुछ लोगों की सूची उत्तर प्रदेश में जारी की गई है... 

ये लोग नहीं बनवा सकते राशन कार्ड
अगर आपके घर में कार, ट्रैक्टर और एसी जैसी सुविधाजनक चीजें हैं, तो आप फ्री राशन के लिए पात्र नहीं है.  यदि आपका मकान 100 वर्ग मीटर से ज्यादा में बना है साथ ही आपके नाम 5 एकड़ जमीन हैं तो भी आप फ्री राशन के लिए पात्र नहीं माने जाएंगे.  यदि आप टैक्सपेयर्स हैं तो भी राशन कार्ड लेने वालों के दायरे में नहीं आते हैं. ग्रामीण इलाके में रहने वाला ऐसा व्यक्ति जिसकी सालाना आय 2 लाख से ज्यादा हो 
शहरी क्षेत्र में रहने वाला ऐसा व्यक्ति जिसकी सालाना आय 3 लाख से ज्यादा की हो. इन्हें सरकारी राशन की सुविधा से वंचित रखा गया है.

कौन होते हैं पात्र 
वहीं यदि आप गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करते हैं. यानि आपका परिवार मजदूरी करके चलता है. आपके पास पांच एकड़ से कम जमीन है. साथ ही व्हीकल के तौर पर आपके पास साइकिल है तो आप फ्री राशन के हकदार हैं. सरकारी नियमों के मुताबिक आपकी सालाना आय 2 लाख रुपए से ज्यादा नहीं होना चाहिये. यदि आप उपरोक्त सभी अहर्ताओं को पूरा करते हैं तो तत्काल खाद्य एवं रशद विभाग से जाकर अपना राशन कार्ड बनवा सकते हैं. साथ ही सरकारी योजना का लाभ पा सकते हैं...

HIGHLIGHTS

  • करोड़ों लोग अपात्र होने के बावजूद भी ले रहे सरकारी सुविधा का लाभ
  • सरकार ने ऐसे लोगों को राशन कार्ड खुद से ही सिरेंडर करने के लिए की अपील
  • सिरेंडर ने करने पर राशन कार्ड रद्द करने की की जाएगी कार्रवाई

Source : News Nation Bureau

ration card will be confiscated Ration Card Latest Update Ration Card New Rules Ration Card Holder One Nation One Ration Card News One Nation One Ration Card Scheme Ration Card in Jharkhand Free Ration Ration Card Update Ration Card new Update Ration Card
      
Advertisment