Advertisment

Alert: अब क्रेडिट धारकों को निशाना बना रहे डिजिटली ठग, हेल्थ इंश्योरेंस के नाम बना रहे कंगाल

Online Fraud: ऑनलाइन पैमेंट जितना लोगों के सुविधाजनक बना है, उससे ज्यादा लोगों की जेबें भी काट रहा है. ताजा जानकारी के मुताबिक अब डिजिटली जालसाजों ने क्रेडिट कार्ड धारकों को निशाना बनाना शुरू कर दिया है.

author-image
Sunder Singh
New Update
online fraud

सांकेतिक इमेज ( Photo Credit : News nation)

Advertisment

Online Fraud: ऑनलाइन पैमेंट जितना लोगों के सुविधाजनक बना है, उससे ज्यादा लोगों की जेबें भी काट रहा है. ताजा जानकारी के मुताबिक अब डिजिटली जालसाजों ने क्रेडिट कार्ड धारकों को निशाना बनाना शुरू कर दिया है. यदि आपके पास भी स्पैम कॅाल आए तो उसे इग्नोर करना ही आपके लिए बेहतर होगा.क्योंकि ठग आपको कब अपनी चिकनी चुपड़ी बातों में लेकर आपसे ओटीपी जान लेंगे आपको पता ही नहीं चलेगा. जब आपके कार्ड का बैलेंस जीरो होने के मैसेज आपको आएगा तब जाकर आप जान पाएंगे की आपका कितना बड़ा नुकसान हुआ है. लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी होगी. आपको बता दें कि साइबर सेल में इन दिनों सैंकड़ों शिकायतें इस तरह की आ रही हैं.. 

यह भी पढ़ें:  अब गाड़ी धीमी चलाई तो घर पहुंचेगा चालान, सरकार ने नया नियम किया लागू

हेल्थ इंश्योरेंस बंद कराने की कॅाल
आपको बता दें कि निशाना खासकर उन लोगों को बनाया जा रहा है जिन्होने हाल ही में क्रेडिट कार्ड लिया है. ऐसे कार्ड धारकों को कॅालर  फोन करके सबसे पहले आपको नए क्रेडिट कार्ड की बधाई देगी. उसके बाद आपसे पूछेगी कि क्या आपने कार्ड पर हेल्थ इंश्योरेंस लिया है. जब आपके पास न्यू होता है तो आप स्वभाविक तौर पर इनकार करते हैं कि मैने कोई इंश्योरेंस नहीं लिया है. ऐसे में वह आपसे आपसे इसे बंद करने की परमिशन मांगेगी. जिसकी एवज में आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर्स पर एक ओटीपी भेजा जाएगा. जैसे ही आप वो ओटीपी उसे बता देते हैं. बस आपका क्रेडिट कार्ड बैलेंस जीरो हो जाएगा.. 

यह भी पढ़ें : UP में इन कर्मचारियों की आई मौज, इतनी बढ़ जाएगी सैलरी, कैबिनेट बैठक में लगी मुहर

क्या करें
अगर आपके पास कोई इस तरह की कॅाल आती है जिस पर स्पैम या फ्रॅाड लिखा होता है तो उसे इग्नोर करें. साथ ही यदि आप किसी वजह से कॅाल उठा भी लेते हैं तो उसे किसी भी प्रकार की जानकारी जैसे पेन नंबर्स या ओटीपी न बताएं. क्योंकि कोई भी बैंक आपसे पर्सनल डिटेल नहीं मांगता है. साथ ही ओटीपी तो किसी को भी नहीं बताना चाहिए. इसके अलावा अपने क्रेडिट कार्ड का पासवर्ड कुछ टाइम बाद चेंज भी करते रहना चाहिए. इसके बाद भी किसी के साथ ठगी हो जाती है तो साइबर सेल शिकायत करना चाहिए. 

क्या बैंकर्स शेयर कर रहे डिटेल्स? 
अब ऐसे में सवाल उठता है कि ठगों के पास आपका नंबर व नाम कैसे पहुंचा तो इसका सीधा सा जवाब है. जब आपको किसी पेट्रोल पंप, मॅाल, कंपनी के बाहर क्रेडिट कार्ड ऑफर किया जाता है तो बिल्कुल भी कंसीडर न करें. एक बैंक अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि आजकल के नए लड़की-लड़के पैसे के लालच में आपकी जानकारी ठगों को शेयर कर देते हैं. वहीं से नंबर लेकर वे आपको कॅाल करते हैं और आप गच्चा खा जाते हैं...

HIGHLIGHTS

  • किसी भी स्पैम कॅाल को इग्नोर करना ही ज्यादा अच्छा
  • ओटीपी पूछकर लगा रहे कार्ड धारकों को चूना
  • क्रेडिट कार्ड पर सुविधा क्लोज करने के लिए करते हैं कॅाल

Source : News Nation Bureau

Online banking Online Banking Frauds In India sbi tips to safe account online banking fraud cases online banking frauds complaints
Advertisment
Advertisment
Advertisment