Alert: कहीं आपके पास तो नहीं रखे 2000 रुपए के नोट, RBI ने जारी की ये नई गाइडलाइन

RBI Alert: अगर आपके पास भी 2000 रुपए के नोट रखें हैं तो ये खबर आपके लिए बहुत जरूरी है. क्योंकि आरबीआई (RBI) ने 2000 के नोट को लेकर नई गाइडलाइन (guideline)जारी की है. दरअसल, पिछले कुछ दिनों से मार्केट में 2000 रुपए के नोट बहुत कम हो गए हैं.

author-image
Sunder Singh
New Update
cash

सांकेतिक तस्वीर( Photo Credit : News Nation)

RBI Alert: अगर आपके पास भी 2000 रुपए के नोट रखें हैं तो ये खबर आपके लिए बहुत जरूरी है. क्योंकि आरबीआई (RBI) ने 2000 के नोट को लेकर नई गाइडलाइन (guideline)जारी की है. दरअसल, पिछले कुछ दिनों से मार्केट में 2000 रुपए के नोट बहुत कम हो गए हैं. हर किसी की जुबान पर ये सवाल रहता है कि आखिर देश का सबसे बड़ा नोट मार्केट से गायब क्यों हैं. इन्हीं के सवालों का जवाब देते हुए रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (Reserve Bank of India)ने महत्वपूर्ण इंफोर्मेशन जारी की है. साथ ही लोगों से सतर्क रहने की अपील भी की है. ताकि किसी भी नुकसान से बचा जा सके.

Advertisment

2000 रुपए के नोट नहीं छापे जा रहे
एक आरटीआई ,से मिली जानकारी के मुताबिक पता चला है कि रिजर्व बैंक ने फिलहाल 2000 रुपए के नोट छापने पर रोक लगाई है. हालांकि ये रोक कब तक रहेगी. इसकी जानकारी अभी तक नहीं मिली है. इसी कारण से देश का बड़ा नोट मार्केट से लगभग गायब सा हो गया है. क्योंकि नोट का सर्कुलेशन न के बराबर ही है. जानकारी के मुताबिक वर्ष 2019-20, 2020-21 और 2021-22 के बीच 2,000 रूपए का कोई नया नोट नहीं छापा गया है. जिसके चलते नोट मार्केट में नहीं दिख रहे हैं.

यह भी पढ़ें : Vande Bharat: इस रूट के यात्रियों की आई मौज, 2 वंदे भारत एक्सप्रेस चलाने की घोषणा

13.8 प्रतिशत बची हिस्सेदारी 
आपको बता दें कि किसी भी नोट को आरबीआई ही जारी करता है. फिलहाल मार्केट में 2 रूपए, 5 रूपए, 10, 20, 50, 100, 200, 500 और 2000 रूपए के नोट जारी किए जा रहे हैं. लेकिन पिछले कुछ दिनों में मार्केट से 2000  रुपए का नोट गायब है. RBI की तरफ से मिली सूचना के अनुसार, 31 मार्च 2022 तक देशभर में हुए सर्कुलेशन के मुताबिक 2000 रूपए के नोटों की हिस्सेदारी केवल13.8 प्रतिशत रह गई है.

HIGHLIGHTS

  • 2000 के नोटों को लेकर आया बड़ा अपडेट, जानना बेहद जरूरी 
  • नोटों के कम होने पर रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया जारी की गाइडलाइन 

Source : News Nation Bureau

RBI business news in hindi Reserve Bank Of India RBI new guideline reserve bank2000 rupee notes finance-ministry note ban
      
Advertisment