Advertisment

रेलवे का बड़ा ऐलान,12 सितंबर से चलेंगी 80 नई स्पेशल ट्रेनें, 10 तारीख से बुकिंग शुरू

कोरोना वायरस की वजह से लोगों की रफ्तार रूक गई थी. लेकिन अब इस रफ्तार को बढ़ाने की कवायद की जा रही है. 12 सितंबर से रेलवे 80 नई स्पेशल ट्रेन शुरू करने जा रही है

author-image
nitu pandey
एडिट
New Update
Indian Railway

12 सितंबर से चलेंगे 80 नई स्पेशल ट्रेन( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

कोरोना वायरस की वजह से लोगों की रफ्तार रूक गई थी. लेकिन अब इस रफ्तार को बढ़ाने की कवायद की जा रही है. 12 सितंबर से रेलवे 80 नई स्पेशल ट्रेन शुरू करने जा रही है. इसके लिए बुकिंग 10 सितंबर से शुरू होगी. रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष वीके यादव ने शनिवार को बताया कि 12 सितंबर से 80 नयी ट्रेने चलेंगी. इसके लिए आरक्षण 10 सितंबर से शुरू होगा.

उन्होंने कहा कि ट्रेनों के संबंध में अधिसूचना दिन में बाद में जारी की जाएगी. उन्होंने कहा, ‘80 नयी विशेष ट्रेनें या 40 जोड़ी ट्रेनें 12 सितंबर से शुरू होंगी. इसके लिए आरक्षण 10 सितंबर से आरंभ होगा. ये ट्रेनें पहले से ही चल रही 230 ट्रेनों के अतिरिक्त होंगी.’

इसे भी पढ़ें: NDA और NA के परीक्षार्थियों के लिए मध्य रेलवे चलाएगा विशेष ट्रेन

वीके यादव ने कहा कि रेलवे वर्तमान में संचालित सभी ट्रेनों की निगरानी कर पता लगाएगा कि किन ट्रेनों में प्रतीक्षा सूची लंबी है. रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष ने कहा, ‘विशेष ट्रेन के लिए जब भी जरूरत होगी, जहां भी प्रतीक्षा सूची लंबी होगी, हम मूल ट्रेन के बाद उसी तरह की (क्लोन) ट्रेन चलाएंगे ताकि यात्री उसमें यात्रा कर सकें.’

यादव ने यह भी कहा कि परीक्षा या अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए राज्यों से अनुरोध मिलने पर रेलवे ट्रेनों का परिचालन करेगा.

ट्रेन से यात्रा के दौरान जरूरी इन नियमों का पालन करना-रेलवे ने स्टेशन परिसर में और यात्रा के दौरान भी फेस मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है. स्टेशन पर थर्मल स्क्रीनिंग से गुजरने के लिए सभी यात्रियों को कम से कम 90 मिनट पहले स्टेशन पर पहुंचना होगा.

और पढ़ें:रेलवे में बंपर भर्तियां, 7th पे कमीशन के आधार पर मिलेगी सैलरी

जिन लोगों में कोरोना का कोई लक्षण नहीं दिखेगा, उन्हें ही रेलवे अथॉरिटी स्पेशल ट्रेन में यात्रा करने की अनुमति देगी. इसके अलावा सभी सोशल डिस्टेंसिंग का खास ध्यान रखना होगा.

Source : News Nation Bureau

coronavirus INDIAN RAILWAYS Special Trains
Advertisment
Advertisment
Advertisment