/newsnation/media/post_attachments/images/2022/04/13/mony-86.jpg)
सांकेतिक तस्वीर ( Photo Credit : News Nation)
7th Pay Commission Update: केन्द्रीय कर्मचारियों के लिए खुशखबरी है. क्योंकि सरकार उन्हे वह तोहफा देने जा रही है. जिसका वे सालों से इंतजार कर रहे थे. आपको बता दें कि मोदी सरकार ने हाल में ही डीए में 3 फीसदी की बढ़ोतरी की है. जिसके बाद महंगाई भत्ता बढ़कर 34 फीसदी हो गया है. जानकारी के मुताबिक अब जल्द ही एरियर भी इसमें जुड़ने वाला है. यदि ऐसा होता है तो कर्मचारियों के खाते में एकमुश्त लाखों की धनराशि जमा होगी. एक आंकडें के मुताबिक यदि 18 माह का डीए व एरियर मिला तो प्रति कर्मचारी के खाते में 1.50 लाख रुपए क्रेडिट होंगे.
यह भी पढ़ें : अब इन लोगों के लिए आई अच्छी खबर, प्रतिमाह मिलेंगे 3,000 रुपए
आपको बता दें कि कर्मचारी लगातार जनवरी 2020 से जून 2021 तक रोके गए डीए की मांग कर रहे हैं. सरकारी कर्मचारियों को उम्मीद है कि DA एरियर देने को लेकर सरकार विचार करेगी और इसका हल जल्द निकालेगी. नेशनल काउंसिल ऑफ JCM के सचिव (स्टाफ साइड) शिव गोपाल मिश्रा के मुताबिक काउंसिल ने सरकार से डिमांड रखी है लेकिन अभी तक कोई हल नहीं निकला है. मिश्रा के मुताबिक कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (DoPT) और वित्त मंत्रालय, व्यय विभाग के अधिकारियों के साथ JCM की ज्वाइंट मीटिंग होनी है.
लेवल 1 के कर्मचारियों का DA एरियर 11,880 रुपये से 37,000 रुपये के बीच होगा. वहीं, लेवल 13 के कर्मचारियों को 1,44,200 रुपये से 2,18,200 रुपये डीए एरियर के तौर पर मिलेगा. सरकारी कर्मचारियों और सार्वजनिक क्षेत्र के कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को DA दिया जाता है. यह कर्मचारियों को उनके रहने के खर्च में मदद करने के लिए दिया जाता है. हालाकि इसकी आधिकारिक घोषणा अभी तक नहीं हुई है. लेकिन 3 फीदसी भत्ता बढ़ने से कर्मचारियों को उम्मीद है की बहुत जल्द आपका रुका पैसा खाते में आने वाला है.
Source : News Nation Bureau