7th Pay Commission: दिवाली से पहले असम सरकार ने भी राज्य कर्मचारियों को डीए हाईक का तोहफा दे दिया है. जानकारी के मुताबुक असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा सरमा ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से 4 फीसदी डीए बढ़ोतरी का ऐलान किया है. साथ ही बताया है कि बढ़ा हुआ डीए दिसंबर 2023 से शुरू किया जाएगा. इससे पहले केन्द्र सरकार के अलावा उत्तर प्रदेश व अन्य राज्यों की सरकारें भी अपने कर्मचारियों के डीए में बढ़ोतरी कर चुकी है. आपको बता कि दिसंबर से असम के राज्य कर्मचारियों को भी 42 के स्थान पर 46 प्रतिशत महंगाई भत्ता दिया जाएगा. जिससे कर्मचारियों की सैलरी में बंपर इजाफा देखने को मिलेगा...
यह भी पढ़ें : Flights Offer: इन एयरलाइन कंपनी ने दिया दिवाली गिफ्ट, सिर्फ 1999 रुपए करें हवाई सफर
कुल दो किस्तों में मिलेगा बकाया भुगतान
इसके अलावा सरकार ने यह भी साफ किया है कि जुलाई 2023 से नवंबर 2023 के बीच बकाया भुगतान को कुल दो किस्तों में कर्मचारियों को दिया जाएगा. पहली किस्त दिसंबर, 2023 में और दूसरी किस्त अप्रैल 2024 में दी जाएगी. ट्विटर पर जानकारी शेयर करते हुए असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि "हमने राज्य के लाखों कर्मचारियों को दिवाली गिफ्ट देते हुए महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी का फैसला किया है. इस बढ़ोतरी के बाद राज्य कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़कर अब 46 फीसदी हो गया है,,. 1 दिसंबर से इसका लाभ राज्य के सभी कर्मचारियों को मिलना शुरू हो जाएगा..
इससे पहले यूपी के कर्मचारियों को मिल चुका है गिफ्ट
यूपी की योगी सरकार ने सभी राजपत्रित कर्मचारियों व शिक्षकों को बढ़ी हुई दरों का लाभ मिलेगा. आपको बता दें कि राज्य में इन कर्मचारियों की संख्या 14.82 लाख काउंट की गई है. बताया जा रहा रहा है कि बोनस प्रति कर्मचारी के खाते में 6908 रुपए व सैलरी के हिसाब से 4 प्रतिशत महंगाई भत्ते में इजाफा किया गया है. आपको बता दें कि राज्य सरकार के खजाने पर हर महीने करीब 300 करोड़ रुपये का व्ययभार आएगा. यानि इसी माह से उत्तर प्रदेश के राज्य कर्मचारियो को 42 फीसदी के स्थान पर 46 प्रतिशत महंगाई भत्ता मिलेगा.. आपको बता दें कि डीए वृद्धि का लाभ करीब 10 लाख राज्यकर्मियों, आठ लाख शिक्षकों और पेंशनरों को मिलेगा. वहीं बोनस का लाभ 14 लाख 82 हजार कर्मचारियों को मिलेगा.
HIGHLIGHTS
- 1 दिसंबर 2023 से लागू होगा सरकार का फैसला, यानि नए साल पर बढ़कर आएगी सैलरी
- अभी तक 42 प्रतिशत मिलता था महंगाई भत्ता, केन्द्र व यूपी सरकार ने दिया कर्मचारियों को तोहफा
- मुख्यमंत्री ने स्वयं अपने ट्वीटर हैंडल से जनता के साथ शेयर की खुशखबरी
Source : News Nation Bureau