/newsnation/media/post_attachments/images/2022/03/08/pension-04-91.jpg)
7th Pay Commission: Swatantrata Sainik Samman Pension Scheme( Photo Credit : NewsNation)
7th Pay Commission (सातवां वेतन आयोग): केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार (Narendra Modi Government) ने स्वतंत्रता सेनानियों और उनके पात्र आश्रितों के लिए बड़ा कदम उठाया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सरकार की ओर से स्वतंत्रता सैनिक सम्मान योजना (Swatantrata Sainik Samman Yojana-SSSY) को जारी रखने के लिए 3,274.87 करोड़ रुपये के आवंटन को मंजूरी दे दी गई है. 2025-26 तक स्वतंत्रता सेनानियों और उनके पात्र आश्रितों को इस योजना के तहत पेंशन (Pension) और अन्य वित्तीय लाभ दिया जाता है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक देशभर में स्वतंत्रता सैनिक सम्मान योजना के तहत 23,566 लाभार्थियों को शामिल किया गया है.
यह भी पढ़ें: OTP और CVV जैसी गोपनीय जानकारियों को किसी से भी नहीं करें शेयर, खाली हो जाएगा बैंक अकाउंट
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मोदी सरकार ने वित्तीय वर्ष 2021-22 से 2025-26 के लिए 3,274.87 करोड़ रुपये के कुल वित्तीय परिव्यय के साथ स्वतंत्र सैनिक सम्मान योजना और इसके घटकों को 31 मार्च 2021 से आगे भी जारी रखने के लिए मंजूरी दे दी है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में गृह मंत्रालय ने एसएसएसवाई को जारी रखने के प्रस्ताव को तैयार किया था.
यह भी पढ़ें: वाहन चालक कृपया ध्यान दें, थर्ड पार्टी इंश्योरेंस हो सकता है महंगा, ये हो सकती है नई दरें
बता दें कि पेंशन की राशि में समय-समय पर संशोधन किया जाता है. सरकार की ओर से 15 अगस्त 2016 से महंगाई राहत को भी दिया जा रहा है.
HIGHLIGHTS
- पेंशन योजना को 2026 तक जारी रखने के लिए 3,274 करोड़ रुपये मंजूर
- सरकार की ओर से 15 अगस्त 2016 से महंगाई राहत को भी दिया जा रहा है