/newsnation/media/post_attachments/images/2023/05/05/7th-pay-55-15.jpg)
सांकेतिक तस्वीर( Photo Credit : News Nation)
7th Pay Commission: 1 जुलाई केन्द्रीय कर्मचारियों (central employee)के लिए खुशखबरी वाला दिन हो सकता है. क्योंकि डीए और फिटमेंट फेक्टर (fitment factor)दोनों को बढ़ाए जाने के लिए बैठकों का दौर चल रहा है. सूत्रों का दावा है कि जहां डीए 4 प्रतिशत बढ़ाए जाने को लेकर सहमति बनी है. वहीं कर्मचारियों की बेसिक सैलरी बढ़ाए जाने को लेकर भी चर्चाएं तेज हैं. बताया जा रहा है कि नए स्लैब में बेसिक सैलरी (basic salary)18000 के स्थान पर 26,000 दिये जाने की बात कही जा रही है. हालांकि अभी तक दोनों ही मामलों में अधिकारिक घोषणा नहीं हुई है.
यह भी पढ़ें : FPO Yojana: अब किसान बनेंगे बिजनेसमैन, सरकार करेगी 15 लाख रुपए आर्थिक मदद
फिटमेंट फेक्टर 3.68 गुना करने की चर्चा
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अभी तक फिटमेंट फेक्टर 2.57 गुना कर्मचारियों को दिया जाता है. जिसे 3.68 गुना करने की चर्चाएं तेज हो गई हैं. सूत्रों का दावा है कि इस बार महंगाई भत्ते के साथ फिटमेंट फेक्टर भी बढ़ाया जा सकता है. क्योंकि बेसिक सैलरी में इजाफा करने की मांग काफी दिनों से पेंडिंग है. पिछले साल भी बेसिक सैलरी बढ़ाए जाने को लेकर कई बार चर्चा हुई. लेकिन नतीजा सिफर रहा. अब उम्मीद की जा रही है कि महंगाई भत्ते के साथ बेसिक सैलरी भी बढ़ाकर 18 हजार के स्थान पर 26000 रुपए की जाएगी.
सैलरी में आएगा उछाल
अगर सरकार केंद्रीय कर्मचारियों के फिटमेंट फैक्टर में बढ़ोतरी की घोषणा करती है तो उनके वेतन में काफी इजाफा हो जाएगा. आपको बता दें कि वर्तमान में कर्मचारियों को फिटमेंट फैक्टर के तहत 2.57 प्रतिशत के आधार पर वेतन मिल रहा है, जिसे बढ़ाकर 3.68 प्रतिशत किया जाता है, तो कर्मचारियों के न्यूनतम वेतन में 8,000 रुपये की वृद्धि होगी. इसका मतलब है कि केंद्र सरकार के कर्मचारियों का न्यूनतम वेतन 18,000 रुपये से बढ़ाकर 26,000 रुपये कर दिया जाएगा. अभी न्यूनतम मूल वेतन 18,000 रुपये है.
ऐसे समझे गणित
एक्सपर्ट के मुताबिक, यदि फिटमेंट फैक्टर 2.57 से बढ़कर 3.68 करने पर कर्मचारियों का मूल वेतन 26,000 रुपये हो जाएगा. अभी अगर आपका न्यूनतम वेतन 18,000 रुपये है, तो आपको भत्तों को छोड़कर 2.57 फिटमेंट फैक्टर के अनुसार 46,260 रुपये (18,000 X 2.57 = 46,260) मिलेंगे. जब फिटमेंट फेक्टर 3.68 हो जाएगा तो वेतन 95,680 रुपये (26000X3.68 = 95,680) के आसपास होगा. क्योंकि जैसे ही आपकी बेसिक सैलरी बढ़ेगी तो सीधा अस टेक ऑन सैलरी पर पड़ेगा.
डीए 47 प्रतिशत होने की उम्मीद
डीए 47 प्रतिशत होने की उम्मीद
आपको बता दें कि अभी तक देश के लगभग 47 लाख केन्द्रीय कर्मचारियों व 50 लाख पेंशनर्स को 42 फीसदी महंगाई भत्ता दिया जा रहा है. उम्मीद है कि 1 जुलाई को इसे बढ़ाकर 46 फीसदी कर दिया जायेगा. जिसके बाद सैलरी के हिसाब से कर्मचारियों की सैलरी में इजाफा होगा.
HIGHLIGHTS
- लंबे समय से चल रही फिटमेंट फेक्टर बढ़ाने की मांग
- जुलाई में बढ़ाई जा सकती है कर्मचारियों की बेसिक सैलरी
- अभी तक बेसिक सैलरी के रूप में मिलते हैं 18,000 रुपए
Source : News Nation Bureau
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us