/newsnation/media/post_attachments/images/2022/10/30/train-50.jpg)
सांकेतिक तस्वीर( Photo Credit : News Nation)
Indian Railways: आज छठ पूजा (Chhath Puja)का महापर्व मनाया जा रहा है. ऐसे में 122 ट्रेनों का एक साथ कैंसिल होना यात्रियों के लिए परेशानी का सबब बन सकता है. क्योंकि अभी दिवाली त्योहार (Diwali festival)की भीड़ ही स्टेशनों से खत्म नहीं हुई थी. साथ ही छठ पर भी लोगों को यात्रा में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. इसलिए कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट देखकर यात्रा शैड्यूल करना चाहिए. रेलवे के मुताबिक महाराष्ट्र, दिल्ली, बिहार, उत्तर प्रदेश रूट के ट्रेनें सबसे ज्यादा कैंसिल की गई हैं. इस समय यूपी और बिहार की ट्रेनों में सबसे ज्यादा भीड़ है. क्योंकि छठ पर्व बिहार का सबसे मुख्य त्योहार है.
यह भी पढ़ें : ये लोग रह जाएंगे फ्री बिजली से वंचित, 31 अक्टूबर है आवेदन की लास्ट डेट
रेलवे के मुताबिक कैंसिल होने वाली सभी स्पेशल ट्रेनें हैं. जो मुख्य रूप से दिवाली की भीड़ को देखते हुए ही चलाई गई थी. 122 ट्रेनों में 93 ट्रेनों को पूरी तरह से कैंसिल किया गया है. साथ ही 29 ट्रेनों को आंशिक रूप कैंसिल किया गया है. कैंसिल होने वाली ट्रेनों में पश्चिम बंगाल, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, बिहार रूट की ट्रेने शामिल हैं. आपको बता दें कि ये ट्रेनें आनंद विहार टर्मिनल से लेकर गोरखपुर, बेंगलुरु, रांची सहित कई अन्य मुख्य शहरों को कवर करती है.
कैंसिल ट्रेनों के नाम
ज्वालामुखी एक्सप्रेस, जोगिंदर नगर एक्सप्रेस, पठानकोट एक्सप्रेस,-पटना मेमू पैसेंजर स्पेशल, मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस, रेवाड़ी एक्सप्रेस स्पेशल, पुरुलिया-आसनसोल स्पेशल, सहित 93 ट्रेन हैं. लगभग 29 ऐसी ट्रेनें हैं जिन्हें आंशिक रूप से कैंसिल किया गया है. कैंसिल व आंशिक कैंसिल ट्रेनों की पूरी लिस्ट देखने के लिए आपको IRCTC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. ट्रेनों को कैंसिल करने के पीछे रेलवे ने कुछ खास कारण नहीं बताया है.
HIGHLIGHTS
- 29 ट्रेनों को आंशिक रूप से किया गया रद्द, कुछ ट्रेनों को रिशैड्यूल करने की भी सूचना
- महाराष्ट्र, दिल्ली, बिहार, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल रूट पर चलने वाली ट्रेनें ज्यादा प्रभावित
Source : News Nation Bureau