New Year Party करते समय रखें इन बातों का ख्‍याल, पहुंच सकते हैं जेल.. बेल में भी हो सकती है परेशानी

आप रेव पार्टी में जाते हैं और शराब पीकर गाड़ी चलाते हैं तो न‍िश्‍चित रूप से आपका नया साल परेशानी भरा हो सकता है. तो न‍ियमों के तहत रहकर न्‍यू ईयर पार्टी करें और आराम से नए साल को सेल‍िब्रेट करें.

आप रेव पार्टी में जाते हैं और शराब पीकर गाड़ी चलाते हैं तो न‍िश्‍चित रूप से आपका नया साल परेशानी भरा हो सकता है. तो न‍ियमों के तहत रहकर न्‍यू ईयर पार्टी करें और आराम से नए साल को सेल‍िब्रेट करें.

author-image
Shyam Sundar Goyal
New Update
New Year party celebration guidelines know rules and regulations

New Year Party करते समय रखें इन बातों का ख्‍याल, पहुंच सकते हैं जेल Photograph: (social media )

नया साल आने वाला है और उसके लोग पार्टी की तैयारी भी कर रहे हैं. नए साल में कुछ लोग छ‍िपकर रेव पार्टी भी करते हैं ज‍िसमें खुलेआम ड्रग्‍स और शराब का सेवन यूथ बड़े पैमाने पर करते हैं. आप भी यद‍ि नए साल के आगाज में होने वाली 31 द‍िसंबर की पार्टी की तैयारी कर रहे हैं इन बातों को ध्‍यान में रखना होगा नहीं तो जेल की हवा खानी पड़ेगी और न्‍यू ईयर की पार्टी का सारा नशा हवा हो जाएगा. 

Advertisment

तो सबसे पहले अगर आप न्‍यू ईयर की पार्टी में ड्रग्‍स लेते हुए पकड़े जाते हो तो आपका जेल की हवा खानी पड़ सकती है.  नारकोटिक्स एक्ट के तहत इसमें कार्रवाई होती है ज‍िसमें बेल म‍िलना इतना आसान नहीं है. तो आप किसी भी ऐसी न्‍यू ईयर पार्टी में शाम‍िल न हों, ज‍िसमें ड्रग्‍स का सेवन हो रहा हो. तो ऐसी कोई सलाह आपको म‍िलती है तो आप उससे क‍िनारा ही कर लें तो बेहतर है. 

ये भी पढ़ें: क्‍या आपके खाते में हर महीने आ रहा है पीएफ का पैसा? ऐसे करें चेक

6 महीने तक हो सकती है जेल 

अगर आप न्‍यू ईयर पार्टी के बाद शराब पीकर न‍िकल रहे हैं और खुद गाड़ी ड्राइव कर रहे हैं तो ट्रैफ‍िक पुल‍िस आपका चालान तो काट ही सकती है, जेल की हवा भी खानी पड़ सकती है. इसल‍िए न्‍यू ईयर की पार्टी के बाद ऐसा ब‍िल्कुल भी न करें. अगर आप शराब पीकर ड्राइव करते हैं तो मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई हो सकती है ज‍िसमें 6 महीने तक की जेल, जुर्माना या फिर दोनों भी हो सकते हैं.

ये भी पढ़ें: Zomato, Swiggy और blinkit की तरह OLA भी करेगी 10 म‍िनट में ये काम

इस तरह मना सकते हैं सेफ न्‍यू ईयर पार्टी 

तो इस तरह आप रेव पार्टी में जाते हैं और शराब पीकर गाड़ी चलाते हैं तो न‍िश्‍चित रूप से आपका नया साल परेशानी भरा हो सकता है. तो न‍ियमों के तहत रहकर न्‍यू ईयर पार्टी करें और आराम से नए साल को सेल‍िब्रेट करें. 

utility utility news utility news in hindi Utility News Latest News utility news News Latest Utility News latest utility news today New Year Party New Year Party Tips New Year Party safety tips Utility News Headlines utility latest news utility hindi news Utilities Utilities news Utilities news in Hindi New Year Party Guideline Utilities news in hidni
Advertisment