नए पैन कार्ड PAN 2.0 के बारे में जानें सब कुछ: आपके हर सवालों का मिलेगा जवाब; पढ़े यह खास खबर

मोदी सरकार ने पैन 2.0 लॉन्च किया है. इसमें एक QR कोड होगा. वेरिफिकेशन प्रक्रिया बहुत आसान हो जाएगी. हालांकि, पुराने पैन कार्ड मान्य रहेंगे, उनमें कोई बदलाव नहीं आएगा.

मोदी सरकार ने पैन 2.0 लॉन्च किया है. इसमें एक QR कोड होगा. वेरिफिकेशन प्रक्रिया बहुत आसान हो जाएगी. हालांकि, पुराने पैन कार्ड मान्य रहेंगे, उनमें कोई बदलाव नहीं आएगा.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
pan card 2.0

Pan Card 2.0

भारत में रहने वाले लोगों के लिए बहुत सारे दस्तावेज जरूरी होते हैं. इन दस्तावेजों की जरुरतें आए दिन कभी-न-कभी पड़ती रहती हैं. आधार कार्ड, राशन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड ऐसे दस्तावेज हैं, जिसका इस्तेमाल भारत में होता रहता है. वहीं, इनमें जो बहुत जरुरी दस्तावेज है- पैन कार्ड. पैन कार्ड के बिना आपके बहुत सारे जरुरी काम अटक जाते हैं.  

Advertisment

बैंकिंग से जुड़े आपके तमाम काम पैन कार्ड के बिना अटक जाएंगे. इनकम टैक्स रिटर्न भरने के लिए पैन कार्ड की जरुरत पड़ती है. पैन कार्ड को लेकर अब बड़ा अपडेट सामने आया है. भारत सरकार ने पैन 2.0 लॉन्च कर दिया है. यह पैन कार्ड का अपग्रेडेड वर्जन है. पैन कार्ड 2.0 क्या है, इसका इस्तेमाल कैसे होता है. इसमें क्या-क्या है. आइये जानते हैं. 

अब आप यह खबर भी पढ़ें- सुप्रीम कोर्ट पहुंचा Sambhal Jama Masjid का मामला, जमीयत-ए-हिंद ने कहा- पूरी तरह से लागू हो प्लेसेस ऑफ वर्शिप एक्ट

डिजिटल इंडिया अभियान के तहत मोदी सरकार ने पैन 2.0 योजना लॉन्च की है. इस नए पैन कार्ड में क्यूआर कोड भी होगा. क्यूआर कोड की मदद से पैन कार्ड की आइडेंटिफिकेशन करना काफी आसान हो जाएगा. सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्ट टैक्स ने 26 नवंबर को बताया कि पैन 2.0 की मदद से पैन और टैन के मैनेजमेंट की प्रक्रिया को आसान बनाया जाएगा. पैन 2.0 के जरिए जारी होने वाले पैन कार्ड में एक क्यूआर कोड लगा होगा. इसे स्कैन करके आसानी से वेरिफिकेशन प्रक्रिया पूरी की जाए. 

अब आप यह खबर भी पढ़ें- महिला अधिकारियों में बहुत ईगो है: सैन्य रिपोर्ट में बताया गया- जूनियरों के साथ लेडी CO का रिलेशनशिप क्यों है टॉक्सिक; पढ़ें पूरी रिपोर्ट

क्या PAN 2.0 सबको बनवाना जरूरी?

पैन 2.0 की जानकारी जब से सामने आई है, तब से ही लोगों के मन में कई सारे सवाल हैं. जैसे- क्या सभी के लिए पैन 2.0 बनवाना जरूरी है. आपको बता दें तो ऐसा नहीं है. क्योंकि, जिसके पास पहले से ही पैन कार्ड है, उनका वही पैन कार्ड काम करेगा. उन्हें पैन 2.0 के लिए दोबारा से आवेदन करने की जरुरत नहीं है. आप अगर पैन कार्ड में किसी प्रकार का बदलाव करवाना चाह रहे हैं तो उनका जो अपडेटेड पैन कार्ड होगा वह पैन 2.0 होगा. यह बिल्कुल निशुल्क होगा. इसके लिए सरकार की ओर से कोई फीस नहीं वसूली जाएगी.

अब आप यह खबर भी पढ़ें- ISKCON Pujari Arrest: भारत के बयान पर बांग्लादेश की प्रतिक्रिया, कहा- तथ्यों को गलत तरीके से पेश कर रहे हैं

Pan Card utility Utility News Latest News utility news today Latest Utility News latest utility news today New Pan card Latest Utility PAN CARD Apply Online PAN Card Apply PAN Card 2.0
      
Advertisment