Nagaland Lottery Result: इन सौभाग्यशालियों के हाथ लगी खजाने की चाबी, जानें किसने जीता एक करोड़ का इनाम

नागालैंड राज्य में रोजना की तरह आज भी लॉटरी के लकी नंबर जारी हुए हैं. इस खेल से कई लोग रातोंरात मालामाल हो रहे हैं.

author-image
Mohit Saxena
New Update
nagaland lottery

nagaland lottery (social media)

नागालैंड राज्य लॉटरी रोजाना लकी नंबरों की लिस्ट जारी करता है. आज का इनाम एक करोड़ रुपये है. इस खेल में खास बात यह है कि इसमें इनामों का ऐलान कई खंडों में किया जाता है. यह सिलसिल 1 बजे से शुरू होकर रात आठ बजे तक चलता रहता है. दोपहर 1 बजे, शाम 6 बजे और फिर रात आठ बजे टुकटों पर इनामों का ऐलान होता है.

Advertisment

ये भी पढ़ें: खान सर YouTube से ही कमा लेते हैं लाखों रुपये, नेटवर्थ के मामले में हैं करोड़पति टीचर

पहला इनाम एक करोड़ रुपये

इस खेल में जीत की संभावनाएं काफी अधिक होती हैं. ऐसे में लोग इसमें काफी पैसे लगाते हैं. इस खेल आज का पहला इनाम एक करोड़ रुपये है. इस खेल में दूसरा पुरस्कार  9 हजार, तीसरा पुरस्कार 450 रुपये, चौथा पुरस्कार 250 रुपये है. 

nagaland

आपके पैसे डूब भी सकते हैं

अगर आपने लॉटरी का टिकट खरीदा है तो चेक करें कहीं आप तो विजेता नहीं हैं. आपको बता दें कि भारत के कुछ ही राज्यों में लॉटरी गैरकानूनी नहीं है. इनमें नगालैंड, पश्चिम बंगाल, पंजाब, मिजोरम, केरल, गोवा, मणिपुर, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश, मेघालय  और असम शामिल हैं. हालांकि इसमें रिस्क बहुत अधिक है. इसमें आपके पैसे डूब भी सकते हैं. ऐसे में न्यूजनेशन इस खेल का समर्थन नहीं करता है. इस खेल की खासियत है कि इसमें 1 बजे के बाद हर कुछ घंटों के बाद इनामों का ऐलान होता है. 

Nagaland Lottery live update Nagaland Lottery news Nagaland lottery nagaland lottery declare Newsnationlatestnews newsnation
      
Advertisment