Maiya Samman Yojana : भारत में महिलाओं को आधी आबादी के नाम से जाना जाता है. इसलिए सरकार महिला सशक्तिकरण और उनको आर्थिक रूप से मजबूत करने के लिए समय-समय पर कई योजनाएं चलाती हैं. इस क्रम में झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार ने महिलाओं के लिए मंईयां सम्मान योजना चलाई हुई है. अगर आप भी इस योजना के लाभार्थी हैं, खाते में योजना का पैसा आ रहा है तो आपके लिए बड़ी खबर है. दरअसल, मंईयां सम्मान योजना को लेकर हाल ही में बड़ा अपडेट सामने आया है. नए अपडेट के अनुसार अब योजना का लाभ लेने के लिए सरकार ने एक दस्तावेज को अहम कर दिया है.
यह खबर भी पढ़ें- Budget 2025 : किसानों के लिए खुशखबरी, पीएम किसान निधि को बढ़ाकर 10,000 कर सकती है सरकार
क्या है मंईयां सम्मान योजना
एक जानकारी के अनुसार झारखंड सरकार मौजूदा समय में मंईयां सम्मान योजना के तहत करीब 58 लाख महिलाओं को लाभान्वित कर रही है. इस बीच योजना को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है. राज्य सरकार ने योजना का लाभ लेने के लिए एक डॉक्यूमेंट को अनिवार्य कर दिया गया है. मतलब अब इस डॉक्यूमेंट के बिना आपको योजना का लाभ नहीं मिलेगा. दरअसल, हम जिस डॉक्यूमेंट की बात कर रहे हैं, उसका नाम है आधार कार्ड. आगे से जिन लाभार्थी महिलाओं के पास आधार कार्ड नहीं होगा, उनको बैंक खाते में मंईयां सम्मान योजना का किस्त का पैसा नहीं आएगा. नई व्यवस्था के अनुसार अब महिलाओं को योजना का लाभ लेने के लिए आधार कार्ड प्रस्तुत करना जरूरी होगा. यही नहीं, उनको आधार कार्ड का वेरिफिकेशन भी कराना होगा.
यह खबर भी पढ़ें- Weather Update : दिल्ली समेत इन राज्यों में फिर लौटेगी ठंड, बारिश बढ़ाएगी टेंशन
कैसे मिलेगा योजना का लाभ
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जिन महिला लाभार्थियों के पास आधार कार्ड नहीं है, उनको योजना का लाभ लेने के लिए एनरोलमेंट सेंटर जाकर आधार कार्ड के लिए आवेदन करना होगा. हालांकि जब तक उनका आधार कार्ड बनकर नहीं आ जाता तब तक उनको योजना के लिए निर्धारित किए गए 10 दस्तावेजों में से किसी एक के आधार पर लाभ मिल सकता है.