Mahakumbh 2025: टिकट की लंबी लाइनों से छुटकारा पाने का तरीका, रेलवे कर रहा कुछ ऐसा

प्रयागराज रेल मंडल महाकुंभ 2025 में पहली बार रेल कर्मियों की जैकेट से 'डिजिटल रेल टिकट' बनाने की सुविधा प्रदान करने वाला है. इस अनूठी पहल के कारण महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं को टिकट की लंबी लाइनों में नहीं लगना पड़ेगा.

प्रयागराज रेल मंडल महाकुंभ 2025 में पहली बार रेल कर्मियों की जैकेट से 'डिजिटल रेल टिकट' बनाने की सुविधा प्रदान करने वाला है. इस अनूठी पहल के कारण महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं को टिकट की लंबी लाइनों में नहीं लगना पड़ेगा.

author-image
Shyam Sundar Goyal
New Update
mahakumbh 2025

Mahakumbh 2025: टिकट की लंबी लाइनों से छुटकारा पाने का तरीका, रेलवे कर रहा कुछ ऐसा Photograph: (social media )

Mahakumbh 2025 में लोग आसानी से सफर कर सकें इसके ल‍िए भारतीय रेलवे एक अनूठी पहल करने जा रहा है. इस पहल के बाद लोगों को कहीं आने-जाने के ल‍िए ट‍िकट लेने में न स‍िर्फ आसानी होगी बल्‍क‍ि खुल्‍ले पैसे के चक्‍कर से भी न‍िजात म‍िलेगी. रेलवे की इस पहल के बाद आप स्‍टेशन पर कहीं भी अपना ट‍िकट बुक करा सकते हैं. इसका फायदा उन लोगों को म‍िलेगा जो अनारक्ष‍ित ट‍िकट के भरोसे पर महाकुंभ 2025 में आए थे.

Advertisment

दरअसल, प्रयागराज रेल मंडल महाकुंभ 2025 में पहली बार रेल कर्मियों की जैकेट से 'डिजिटल रेल टिकट' बनाने की सुविधा प्रदान करने वाला है. इस अनूठी पहल के कारण महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं को टिकट की लंबी लाइनों में नहीं लगना पड़ेगा और साथ ही रेलवे प्रशासन को भी टिकट बनाने की प्रक्रिया में कुछ राहत मिल सकेगी. 

ये भी पढ़ें: PF खाते में दो बैंक अकाउंट जोड़ने का यह है आसान तरीका

हरे रंग की जैकेट पहनकर विशेष ड्यूटी

इस बारे में बताते हुए प्रयागराज रेल मंडल के सीनियर अफसर ने बताया क‍ि महाकुंभ के दौरान, रेलवे के वाणिज्य विभाग के कर्मचारी प्रयागराज जंक्शन पर हरे रंग की जैकेट पहनकर विशेष ड्यूटी पर तैनात रहने वाले हैं. इन जैकेट्स के पीछे क्यूआर कोड लगा होगा, जिसे श्रद्धालु अपने मोबाइल से स्कैन कर सीधे यूटीएस मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकेंगे.इसकी मदद से यात्रियों को बिना लाइन में खड़े अनरिजर्व्ड टिकट बुक करने की सुविधा प्रदान करेगा. 

ये भी पढ़ें: Rules Change: 1 जनवरी से बदल चुके हैं ये न‍ियम, आम जनता पर पड़ा असर

श्रद्धालुओं को टिकट लाइन की समस्या भी होगी दूर 

इतना ही नहीं, डिजिटल भुगतान के माध्यम से टिकट बुकिंग की यह प्रक्रिया न केवल समय की बचत करेगी बल्कि महाकुंभ में आने वाले लाखों श्रद्धालुओं को टिकट लाइन की समस्या से भी दूर रखेगी. रेलवे कर्मी क्यूआर कोड वाली जैकेट पहनकर रेलवे परिसर में तमाम जरूरी जगहों पर तैनात रहेंगे, जिससे श्रद्धालु आसानी से टिकट बुक कर सकें. साथ ही क्यूआर कोड से यात्री टिकट बुकिंग के साथ-साथ अन्य सुविधाओं का भी लाभ उठा सकेंगे.

Indian Railway Indian Railway Alert utility news in hindi utility utility news utility news in hindi Utility News Latest News utility news News trending utility news Latest Utility News latest utility news today Mahakumbh Mela 2025 Mahakumbh Mela 2025 Snan Dates Utility News Lates Utility News Headlines utility latest news utility hindi news Utilities UTs Utilities news Mahakumbh Mahakumbh 2025 APP Utilities news in Hindi Utilities news in hidni Prayagraj MahaKumbh 2025 Mahakumbh Prayagraj 2025 Mahakumbh App mahakumbh at prayagraj prayagraj mahakumbh date Prayagraj Mahakumbh Mahakumbh 2025 News in Hindi Digital Mahakumbh 2025 महाकुंभ 2025
      
Advertisment