Majhi Ladki Bahin Yojana का लाभ लेने वाली महिलाओं को हुआ नुकसान, सरकार काटने वाली है नाम

Majhi Ladki Bahin Yojana: महाराष्ट्र सरकार की माझी लाड़की बहिन योजना को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है. कई महिलाओं का नाम इस वजह से पात्रता सूची से बाहर होने वाला है.

Majhi Ladki Bahin Yojana: महाराष्ट्र सरकार की माझी लाड़की बहिन योजना को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है. कई महिलाओं का नाम इस वजह से पात्रता सूची से बाहर होने वाला है.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
devendra fadnavis on beed

Majhi Ladki Bahin Yojana

महाराष्ट्र सरकार की माझी लाड़की बहिन योजना में जल्द बड़ा बदलाव होने वाला है. महिला एवं बाल विकास मंत्री अदिति तटकरे ने हाल में घोषणा की थी कि योजना की पात्रता सूची को संशोधित होगी. महिलाओं के नाम की जांच कराई जाएगी, जो योजना के मापदंडों को पूरा नहीं कर पाती हैं. 

Advertisment

लड़की बहिन योजना का उद्देश्य

महायुति सरकार ने जून 2024 में महायुति सरकार ने लाड़की बहिन योजना की शुरुआत की थी. योजना का मकसद है कि प्रदेश की आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओं को वित्तीय सहायता दी जाए. महिलाओं को 1500 रुपये प्रति माह दिए जाते हैं. योजना के लिए वही महिला पात्र है, जिसकी वार्षिक आय 2.5 लाख रुपये से कम है. योजना का उद्देश्य महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना है. महिलाओं के जीवन स्तर को सुधारना है.  

पात्रता सूची में बदलाव

योजना में पारदर्शिता बनी रहे और वास्तविक लाभार्थियों को सहायता मिले, इसके लिए सरकार ने पात्रता सूची की समीक्षा शुरू कर दी है. जिन महिलाओं का नाम योजना के मापदंडों को पूरा नहीं करते हैं तो उनका नाम सूची से हटा दिया जाएगा.  कैबिनेट की बैठक में सीएम देवेंद्र फडणवीस ने पात्रता सूची की गहन समीक्षा का निर्देश दिया. ध्यान रखिएगा कि योजना का लाभ अब सिर्फ उन्हीं को मिलेगा. जो इसके लिए योग्य हैं.  

योजना की प्रगति और आगे की योजना

सरकार का लक्ष्य है कि योजना के तहत 2.47 लाख महिलाओं को लाभान्वित किया जाएगा. योजना के लिए 46,000 करोड़ रुपये का बजट निर्धारित किया गया है. योजना के तहत सरकार 1500 रुपये की राशि को बढ़ाकर 2100 रुपये करने वाली है. लाड़की बहिन योजना प्रदेश की महिलाओं को वित्तीय और सामाजिक सुरक्षा प्रदान करती है. पात्रता सूची में संशोधन के बाद सिर्फ योग्य महिलाओं को इसका लाभ मिलेगा. अगर आप योजना के लिए पात्र हैं तो जल्द आपको अपनी पात्रता की जांच करानी होगी. आपको योजना का लाभ मिलेगा.

maharashtra Mukhyamantri Majhi Ladki Bahin Yojana Mukhyamantri Majhi Ladki Bahin Yojana benefits Mukhyamantri Majhi Ladki Bahin Yojana 2024
      
Advertisment