Delhi Election: वोटर कार्ड खो गया? फिर भी दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए कर सकते हैं वोटिंग

Delhi Election: दिल्ली विधानसभा चुनाव जारी है. आप भी अगर दिल्ली के वोटर हैं लेकिन वोटर कार्ड न मिलने से आप वोट देने नहीं जा पा रहे तो घबराइये मत. जानिए क्यों?

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Know how to vote for Delhi Election without Voter Card

Delhi Election (File Photo)

Delhi Election: दिल्ली में विधानसभा चुनाव के लिए पांच फरवरी को मतदान हो रहे हैं. दिल्ली की सभी 70 सीटों के लिए सुबह सात बजे से वोटिंग  शुरू हो गई है. शाम छह बजे तक वोटिंग चलेगी. चुनाव आयोग के अनुसार, मतदान करने के लिए आपके पास वोटर कार्ड होना जरूरी है. इसके बिना आपको परेशानी हो सकती है. 

Advertisment

हालांकि, अगर मान लीजिए आपका वोटर कार्ड खो भी गया है, तो भी आप मतदान कर सकते हैं, इसलिए घर पर न बैठें और घर से बाहर निकलें और वोटिंग के लिए जाएं. हालांकि, आपको अपने साथ कुछ जरूरी दस्तावेज लेकर जाना होगा. हम आपको अभी उन डॉक्यूमेंट के बारे में बताएंगे, जिनकी मदद से आपको पोलिंग बूथ पर वोट डालने दिया जाएगा. 

दिल्ली चुनाव की ये खबरे भी पढ़ें- Delhi Assembly Election Voting Live Update: दिल्ली सुबह 11 बजे तक 19.95 प्रतिशत वोटिंग, उत्तर-पूर्वी दिल्ली में सबसे अधिक मतदान

ये जानना बहुत जरुरी है

जरुरी डॉक्यूमेंट्स लेकर जाने से पहले आपको ये जानना जरूरी है कि वोटर लिस्ट में आपका नाम है भी या नहीं. मान लीजिए, अगर आपके पास वोटर कार्ड है लेकिन वोटर लिस्ट में आपका नाम नहीं है तो आप वोट नहीं डाल सकते हैं. वहीं, आपका नाम अगर वोटर लिस्ट में है और आपका वोटर कार्ड मिल नहीं रहा या खो गया है तो भी आप वोट दे सकते हैं कि लेकिन आपके पास ये अहम दस्तावेज होना आवश्यक है.  

दिल्ली चुनाव की ये खबरे भी पढ़ें- Delhi Election: राष्ट्रपति मुर्मू से लेकर विदेश मंत्री एस जयशंकर तक ने दिल्ली में डाला वोट, अब तक इतने VIP कर चुके हैं वोटिंग

चुनाव आयोग ने इन दस्तावेजों को दी है मान्यता

चुनाव आयोग के मुताबिक, आपके पास अगर वोटर कार्ड नहीं है लेकिन वोटर लिस्ट में आपका नाम है तो आपको वोट डालने का अधिकार है. चुनाव आयोग ने 12 डॉक्यूमेंट्स की एक लिस्ट जारी की है, जिसमें से अगर एक भी आपके पास है तो भी आप वोट डाल सकते हैं.  

पैन कार्ड

आधार कार्ड

सर्विस आईडी कार्ड

यूनिक डिसएबिलिटी आईडी (UDID)

लेबर मिनिस्ट्री द्वारा जारी हेल्थ इंश्योरेंस स्मार्ट कार्ड

पोस्ट ऑफिस या बैंक की पासबुक

पासपोर्ट

ड्राइविंग लाइसेंस

मनरेगा जॉब कार्ड

पेंशन कार्ड

नेशनल पॉपुलेशन रजिस्टर के तहत RGI द्वारा जारी स्मार्ट कार्ड

एमपी-एमएलए या एमएलसी द्वारा जारी ऑफिशियल आईडी कार्ड 

 

Delhi election Voter Card
      
Advertisment