/newsnation/media/media_files/2025/02/05/dt75gW61LAmiFaEx6w9t.jpg)
Delhi Election
Delhi Election: दिल्ली में विधानसभा चुनाव जारी है. सुबह सात बजे से वोटिंग शुरू हो गई है और शाम छह बजे तक वोटिंग चलेगी. सुबह नौ बजे तक दिल्ली में 8.10 प्रतिशत मतदान हुआ है. सबसे ज्यादा वोटिंग उत्तर पूर्वी जिले में 10.70 फीसदी हुआ है. दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा की खास व्यवस्था की है. प्रदेश में 13,766 मतदान केंद्र बनाए गए हैं.
बता दें, दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों पर कुल 699 उम्मीदवार मैदान में उतरे हैं, जिनकी किस्मत का फैसला 1.56 करोड़ वोटर करेंगे.
अब तक कई बड़ी हस्तियां मतदान कर चुकी हैं. आइये अब इनके बारे में जानते हैं…
देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए एक मतदान किया. उन्होंने डॉ. राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय विद्यालय स्थित बूथ पर वोट डाला. इसके बाद उन्होंने स्याही लगी उंगली दिखाकर फोटो क्लिक करवाई.
President Droupadi Murmu voted in the Delhi Legislative Assembly elections 2025. The President cast her vote at the polling station in Dr. Rajendra Prasad Kendriya Vidyalaya inside Rashtrapati Bhavan complex. pic.twitter.com/yGGYx94zRy
— President of India (@rashtrapatibhvn) February 5, 2025
केंद्रीय मंत्री एस जयशंकर ने भी विधानसभा चुनाव के लिए मतदान किया. मौके पर उन्होंने कहा कि मैं दिल्ली का मतदाता हूं. मुझे लगता है कि जनता इस बार बदलाव के मूड में है.
VIDEO | Delhi Elections 2025: External Affairs Minister S Jaishankar (@DrSJaishankar) casts vote at NDMC School of Science and Humanities, Tughlaq Crescent.
— Press Trust of India (@PTI_News) February 5, 2025
(Full video available on PTI Videos - https://t.co/n147TvrpG7) pic.twitter.com/gdIoe4qukc
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने भी दिल्ली में विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग की. कांग्रेस सांसद के वोटिंग की जानकारी खुद कांग्रेस ने अपने एक्स अकाउंट से दी. राहुल ने निर्माण भवन स्थित मतदान केंद्र पर वोट डाला.
नेता विपक्ष श्री @RahulGandhi ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मतदान किया।
— Congress (@INCIndia) February 5, 2025
आप भी दिल्ली की खुशहाली के लिए आगे आएं और हाथ का बटन दबाकर कांग्रेस को प्रचंड जीत दिलाएं। pic.twitter.com/rnmQi4h07a
दिल्ली के पुलिस कमिश्नर संजय अरोड़ा ने भी अपनी पत्नी के साथ मोती बाग स्थित मतदान केंद्र पर वोट डाला. इसके अलावा, दिल्ली विधानसभा के लिए चुनाव आयुक्त सुखबीर सिंह संधू ने भी मतदान किया. मौके पर उन्होंने कहा- तैयारियां पूरी हैं. सभी खुश हैं. मैं अपील करता हूं कि ज्यादा से ज्यादा लोग वोटिंग के लिए घर से बाहर निकलें.
#WATCH | #DelhiElection2025 | Delhi Police Commissioner Sanjay Arora and his wife cast their vote at a polling booth in Moti Bagh. pic.twitter.com/TSidowMnC3
— ANI (@ANI) February 5, 2025
नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र के के.कामराज लेन स्थित बूथ पर भारतीय सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने अपना वोट डाला. इस दौरान, जनरल द्विवेदी ने कहा कि आम नागरिक की जिम्मेदारी है कि वे इस मतदान की प्रक्रिया में भाग लें. आर्मी चीफ के अलावा, नेवी चीफ एडमिरल दिनेश त्रिपाठी ने भी कामराज लेन स्थित वोटिंग बूथ पर वोट डाला.
#WATCH | #DelhiAssemblyElection2025 | दिल्ली: सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने कहा, "मैं मुबारकबाद देना चाहता हूं। यह सारे देश के लिए बहुत गर्व की बात है कि आज लोकतंत्र में सब अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकते हैं। यह न केवल लोकतांत्रिक अधिकार है बल्कि आम नागरिक की जिम्मेदारी… https://t.co/FTf1VQDcaM pic.twitter.com/2Twg4EjuTH
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 5, 2025
#WATCH | #DelhiAssemblyElection2025 | Navy Chief Admiral Dinesh K Tripathi shows his inked finger after casting his vote at a polling booth in Kamraj Lane. pic.twitter.com/SoDV2hhmMz
— ANI (@ANI) February 5, 2025
दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशि ने भी कालकाजी विधानसभा सीट के एक मतदान केंद्र पर मतदान किया. खास बात है कि वे इस आतिशी खुद कालकाजी सीट से चुनावी मैदान में हैं. वोटिंग से पहले, वे कालकाजी मंदिर गईं, वहां उन्होंने पूजा-पाठ किया.
Delhi CM and AAP candidate from Kalkaji Assembly seat, Atishi casts her vote at a polling booth in Kalkaji.#DelhiAssemblyElections #DelhiElections2025 #DelhiElections @ECISVEEP @SpokespersonECI pic.twitter.com/3xgOXJJt3O
— DD News (@DDNewslive) February 5, 2025
दिल्ली के एलजी यानी उप राज्यपाल वीके सक्सेना ने भी मतदान किया. एलजी अपनी पत्नी के साथ आर एन मार्ग स्थित सेंट जेवियर्स स्कूल में बने मतदान केंद्र पर पहुंचे थे.
VIDEO | Delhi Elections 2025: Delhi LG VK Saxena and BJP leader Vijay Goel wait for their turn to vote at a polling booth set up at St. Xavier's College, Raj Niwas Marg. #DelhiElections2025 #DelhiElectionsWithPTI
— Press Trust of India (@PTI_News) February 5, 2025
(Full video available on PTI Videos - https://t.co/n147TvrpG7) pic.twitter.com/nhyqZUVBdy
केंद्रीय मंत्री हर्ष मल्होत्रा ने भी दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मतदान किया. उन्होंने दिल्ली के लोगों से अपील की कि मतदान करने के लिए घर से बाहर जरुर निकलें.
#WATCH | After casting his vote for #DelhiAssemblyElection2025, union minister Harsh Malhotra says, "I request to the people of Delhi to come and vote as it is their right and it is important for Delhi and democracy. Vote for the development of Delhi and to make it… pic.twitter.com/tv74coHPa9
— ANI (@ANI) February 5, 2025