Delhi Election: राष्ट्रपति मुर्मू से लेकर विदेश मंत्री एस जयशंकर तक ने दिल्ली में डाला वोट, अब तक इतने VIP कर चुके हैं वोटिंग

Delhi Election: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग जारी है. नौ बजे तक 8.10 प्रतिशत वोटिंग हुई है. विधानसभा चुनाव के लिए अब तक राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू सहित कई VIP ने मतदान किया है. देखें ...

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Delhi Election Today President Droupadi Murmu Jaishankar know all VIP who votes

Delhi Election

Delhi Election: दिल्ली में विधानसभा चुनाव जारी है. सुबह सात बजे से वोटिंग शुरू हो गई है और शाम छह बजे तक वोटिंग चलेगी. सुबह नौ बजे तक दिल्ली में 8.10 प्रतिशत मतदान हुआ है. सबसे ज्यादा वोटिंग उत्तर पूर्वी जिले में 10.70 फीसदी हुआ है. दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा की खास व्यवस्था की है. प्रदेश में 13,766 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. 

Advertisment

बता दें, दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों पर कुल 699 उम्मीदवार मैदान में उतरे हैं, जिनकी किस्मत का फैसला 1.56 करोड़ वोटर करेंगे. 

अब तक कई बड़ी हस्तियां मतदान कर चुकी हैं. आइये अब इनके बारे में जानते हैं…

देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए एक मतदान किया. उन्होंने डॉ. राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय विद्यालय स्थित बूथ पर वोट डाला. इसके बाद उन्होंने स्याही लगी उंगली दिखाकर फोटो क्लिक करवाई. 

केंद्रीय मंत्री एस जयशंकर ने भी विधानसभा चुनाव के लिए मतदान किया. मौके पर उन्होंने कहा कि मैं दिल्ली का मतदाता हूं. मुझे लगता है कि जनता इस बार बदलाव के मूड में है. 

 

 

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने भी दिल्ली में विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग की. कांग्रेस सांसद के वोटिंग की जानकारी खुद कांग्रेस ने अपने एक्स अकाउंट से दी. राहुल ने निर्माण भवन स्थित मतदान केंद्र पर वोट डाला.

दिल्ली के पुलिस कमिश्नर संजय अरोड़ा ने भी अपनी पत्नी के साथ मोती बाग स्थित मतदान केंद्र पर वोट डाला. इसके अलावा, दिल्ली विधानसभा के लिए चुनाव आयुक्त सुखबीर सिंह संधू ने भी मतदान किया. मौके पर उन्होंने कहा- तैयारियां पूरी हैं. सभी खुश हैं. मैं अपील करता हूं कि ज्यादा से ज्यादा लोग वोटिंग के लिए घर से बाहर निकलें. 

नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र के के.कामराज लेन स्थित बूथ पर भारतीय सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने अपना वोट डाला. इस दौरान, जनरल द्विवेदी ने कहा कि आम नागरिक की जिम्मेदारी है कि वे इस मतदान की प्रक्रिया में भाग लें. आर्मी चीफ के अलावा, नेवी चीफ एडमिरल दिनेश त्रिपाठी ने भी कामराज लेन स्थित वोटिंग बूथ पर वोट डाला.

दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशि ने भी कालकाजी विधानसभा सीट के एक मतदान केंद्र पर मतदान किया. खास बात है कि वे इस आतिशी खुद कालकाजी सीट से चुनावी मैदान में हैं. वोटिंग से पहले, वे कालकाजी मंदिर गईं, वहां उन्होंने पूजा-पाठ किया.

दिल्ली के एलजी यानी उप राज्यपाल वीके सक्सेना ने भी मतदान किया. एलजी अपनी पत्नी के साथ आर एन मार्ग स्थित सेंट जेवियर्स स्कूल में बने मतदान केंद्र पर पहुंचे थे.

केंद्रीय मंत्री हर्ष मल्होत्रा ने भी दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मतदान किया. उन्होंने दिल्ली के लोगों से अपील की कि मतदान करने के लिए घर से बाहर जरुर निकलें.  

 

 

 

Delhi election News in Hindi latest news in Hindi Jaishankar droupadi-murmu
      
Advertisment