/newsnation/media/media_files/2025/01/18/bfHvJO6xzT8qLHec9aoS.png)
Room Heaters
भारत के विभिन्न राज्य अभी ठंड का सितम झेल रहे हैं. ठंड के चलते लोगों का घरों में रहना भी काफी ज्यादा मुश्किल हो गया है. ठंड से बचने के लिए लोग अलग-अलग तरीके ढूंढते हैं. पहले जहां लोग सर्दियों में अलाव जलाते हैं पर अब शहरों से अलाव का ट्रेंड खत्म हो गया है. अब लोग ठंड से बचने के लिए हीटर का इस्तेमाल करते हैं. बहुत सारे लोग अलग-अलग हीटर इस्तेमाल करते हैं.
हीटर इस्तेमाल करना ही नहीं आता
भारत के अधिकांश घरों में बिजली से चलने वाले इलेक्ट्रिक रूम हीटर का इस्तेमाल होता है. हीटर के लंबे समय तक इस्तेमाल करने से जेब पर भी बोझ पड़ता है क्योंकि बिजली बिल ज्यादा आता है. देश के बहुत सारे लोगों को नहीं पता होता कि हीटर का इस्तेमाल आखिर कैसे करना होता है, जिस वजह से उनके बिजली का बिल बहुत ज्यादा आता है. कुछ लोगों को हीटर का इस्तेमाल करना ही नहीं आता और वे घंटों-घंटों हीटर चलाकर रखते हैं.
ये भी पढ़ें- Ration Card: सिर्फ E-KYC ही नहीं, इन वजहों से भी राशन कार्ड सूची से कट सकता है आपका नाम, आज ही सुधारें अपनी गलती
इतने समय तक चलाना चाहिए हीटर
वैसे तो हीटर के इस्तेमाल को लेकर कोई फिक्स टाइम फ्रेम नहीं बना है कि कितने समय तक आपको हीटर इस्तेमाल करना होगा. हालांकि, हीटर सामान्यत: दो से तीन घंटे तक चलाना ही सही रहता है. ऐसा नहीं है कि आप अगर इससे ज्यादा हीटर चलाते हैं तो आपको कोई दिक्कत हो जाएगी. लेकिन आपके बिजली का बिल जरुर बढ़ सकता है.
इसके अलावा, अगर आप लंबे समय तक हीटर का इस्तेमाल करते हैं तो आपका हीटर भी जल्दी हो सकता है. जैसे बाकी इलेक्ट्रिक उपकरण लंबे समय तक नहीं चलाने चाहिए, ठीक इसी तरह अगर हीटर भी लंबे समय तक लगातार आप इस्तेमाल करते है तो आपके हीटर के जल्द खराब होने के चांस ज्यादा हो जाएंगे.
ये भी पढ़ें- Passport Rules: कितने दिन पहले रिन्यू करवाना होता है पासपोर्ट, जानें क्या कहता है नियम
सर्दियों में हीटर का इस्तेमाल करते समय आपको सुनिश्चित करना होगा कि आप सर्टिफाइट कंपनी का हीटर ही इस्तेमाल करें. कोशिश करें कि आपक फाइव या फिर फोर स्टार रेटिंग ही खरीदें. आपका बिजली बिल भी इससे कम आएगा.