Aadhar Card खो गया तो कैसे पता करें अपना आधार नंबर, आसान है तरीका

Aadhar Card: मान लीजिए, आपका आधार कार्ड खो गया और उसका नंबर आपको याद नहीं है तो आप क्या कर सकते हैं. कैसे आप अपने आधार नंबर की जानकारी दोबारा पा सकते हैं.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Aadhar card corruption

Aadhar card

भारत के नागरिकों के पास बहुत सारे दस्तावेज होते हैं. दस्तावेजों की जरुरत आए दिन पड़ती ही रहती है. अगर भारत के अहम दस्तावेजों की लिस्ट देखी जाए तो उसमें ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट, आधार कार्ड और पैन कार्ड जैसे दस्तावेज शामिल है. इनमें सबसे जरुरी आधार कार्ड है. देश की करीब 90 फीसद आबादी के पास आधार कार्ड मौजूद है, इस वजह से ये देश का सबसे ज्यादा इस्तमाल किया जाने वाला पहचान पत्र है. 

Advertisment

आधार कार्ड एक नागरिक को एक बार ही दिया जाता है. किसी भी व्यक्ति को दो आधार नंबर नहीं दिए जाते हैं. कई बार लोगों के आधार कार्ड भी खो जाते हैं. लोगों को आधार नंबर याद भी नहीं रहता है. आपके साथ भी अगर कभी ऐसा हुआ है तो आपको परेशान होने की जरुरत नहीं है. हम आधार नंबर का कैसे पता लगाएंगे, आइये जानते हैं…

ऑनलाइन ऐसे प्राप्त कर सकते हैं जानकारी

इसके लिए आपको सबसे पहले यूआईडीएआई की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा. इसके बाद आपको  'My Aadhaar' सेक्शन में जाकर 'Retrieve Lost or Forgotten EID/UID' के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा. आपको वहां अपना नाम, मोबाइल नंबर और ईमेल एड्रेस और कैप्चा कोड भरना होगा. जानकारियां भरने के बाद आपको सेंड ओटीपी पर क्लिक करना होगा. 

ये खबर भी पढ़ें- Mahakumbh Stampede: मौनी अमावस्या पर महाकुंभ में भगदड़, क्या मृतकों को मिलेगा मुआवजा? सरकार कैसे तय करती है इसकी राशि

आपके आधार कार्ड से लिंक्ड नंबर पर ओटीपी आएगा. ओटीपी दर्ज करते ही आपको अपने आधार कार्ड की डिटेल्स स्क्रीन में दिखाई देगी. आप इसके अलावा, maadhaar ऐप का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. इसे डाउनलोड करने के बाद रजिस्टर नंबर से आप लॉगिन कर पाएंगे. लॉगिन के बाद आपको आधार नंबर की जानकारी मिल जाएगी. 

आपके पास इसकी भी सहूलियत

आप अगर ऑनलाइन इतना सब नहीं कर सकते हैं तो आप नजदीकी आधार सेवा केंद्र जा सकते हैं. यहां आपको हर जानकारी मिल जाएगी. 

बायोमेट्रिक डीटेल्स से भी प्राप्त कर सकते हैं जानकारी

आपके पास अगर कोई दस्तावेज नहीं है तो आप बायोमेट्रिक डीटेल्स के जरिए भी अपना आधार नंबर जान सकते हैं. आपको इसके लिए कुछ फीस चुकानी होगी. आप यूआईडीएआई की हेल्पलाइन नंबर पर भी कॉल करके जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

ये खबर भी पढ़ें- Mahakumbh 2025: महाकुंभ जाने की प्लानिंग कर रहे हैं? तो जानें ट्रेन, बस और कार से जाने के नफा नुकसान

aadhar card
      
Advertisment