भारत के नागरिकों के पास बहुत सारे दस्तावेज होते हैं. दस्तावेजों की जरुरत आए दिन पड़ती ही रहती है. अगर भारत के अहम दस्तावेजों की लिस्ट देखी जाए तो उसमें ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट, आधार कार्ड और पैन कार्ड जैसे दस्तावेज शामिल है. इनमें सबसे जरुरी आधार कार्ड है. देश की करीब 90 फीसद आबादी के पास आधार कार्ड मौजूद है, इस वजह से ये देश का सबसे ज्यादा इस्तमाल किया जाने वाला पहचान पत्र है.
आधार कार्ड एक नागरिक को एक बार ही दिया जाता है. किसी भी व्यक्ति को दो आधार नंबर नहीं दिए जाते हैं. कई बार लोगों के आधार कार्ड भी खो जाते हैं. लोगों को आधार नंबर याद भी नहीं रहता है. आपके साथ भी अगर कभी ऐसा हुआ है तो आपको परेशान होने की जरुरत नहीं है. हम आधार नंबर का कैसे पता लगाएंगे, आइये जानते हैं…
ऑनलाइन ऐसे प्राप्त कर सकते हैं जानकारी
इसके लिए आपको सबसे पहले यूआईडीएआई की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा. इसके बाद आपको 'My Aadhaar' सेक्शन में जाकर 'Retrieve Lost or Forgotten EID/UID' के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा. आपको वहां अपना नाम, मोबाइल नंबर और ईमेल एड्रेस और कैप्चा कोड भरना होगा. जानकारियां भरने के बाद आपको सेंड ओटीपी पर क्लिक करना होगा.
आपके आधार कार्ड से लिंक्ड नंबर पर ओटीपी आएगा. ओटीपी दर्ज करते ही आपको अपने आधार कार्ड की डिटेल्स स्क्रीन में दिखाई देगी. आप इसके अलावा, maadhaar ऐप का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. इसे डाउनलोड करने के बाद रजिस्टर नंबर से आप लॉगिन कर पाएंगे. लॉगिन के बाद आपको आधार नंबर की जानकारी मिल जाएगी.
आपके पास इसकी भी सहूलियत
आप अगर ऑनलाइन इतना सब नहीं कर सकते हैं तो आप नजदीकी आधार सेवा केंद्र जा सकते हैं. यहां आपको हर जानकारी मिल जाएगी.
बायोमेट्रिक डीटेल्स से भी प्राप्त कर सकते हैं जानकारी
आपके पास अगर कोई दस्तावेज नहीं है तो आप बायोमेट्रिक डीटेल्स के जरिए भी अपना आधार नंबर जान सकते हैं. आपको इसके लिए कुछ फीस चुकानी होगी. आप यूआईडीएआई की हेल्पलाइन नंबर पर भी कॉल करके जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.