ATM और क्रेडिट कार्ड के अलावा क्या ये है आपके पास कार्ड?

अगर आपके पास ये चार सरकारी कार्ड नहीं हैं तो अब बनवा लीजिए, आज इस खबर में हम आपको बताएंगे कि कैसे चार सरकारी कार्ड लोगों की जिंदगी आसान बना रहे हैं.

अगर आपके पास ये चार सरकारी कार्ड नहीं हैं तो अब बनवा लीजिए, आज इस खबर में हम आपको बताएंगे कि कैसे चार सरकारी कार्ड लोगों की जिंदगी आसान बना रहे हैं.

author-image
Ravi Prashant
New Update
card

ये सरकार के चार सरकारी कार्ड्स Photograph: (SM)

ATM और क्रेडिट कार्ड आज हर किसी के पास होते हैं. लेकिन पहचान और फायदे की असली सुरक्षा करने वाले सरकारी कार्ड्स के बारे में कई लोग अब भी नहीं जानते. ऐसे चार सरकारी कार्ड्स हैं जो हर भारतीय के पास होना बेहद जरूरी है. आज हम आपको इस खबर में चार ऐसे सरकारी कार्ड्स के बारे में बताएंगे. स

सबसे पहले बात करते हैं आभा कार्ड (ABHA Card) की

Advertisment

अब मेडिकल रिपोर्ट्स की फाइलें लेकर इधर-उधर भागने की जरूरत नहीं. इस कार्ड में आपके सभी हेल्थ रिकॉर्ड्स डिजिटल रूप में सेव रहते हैं. अगर आप डॉक्टर या अस्पताल बदलते हैं तो बस आभा कार्ड दिखाइए, और आपकी पूरी मेडिकल हिस्ट्री एक क्लिक में सामने आ जाएगी. इलाज के दौरान अब पुराने पर्चे या रिपोर्ट्स ढोने का झंझट खत्म हो गया है.

अब आते हैं ABC कार्ड (Academic Bank of Credits) पर

इस कार्ड में आपकी हर डिग्री, सर्टिफिकेट और मार्कशीट सुरक्षित रहती है. कॉलेज बदलना हो या आगे की पढ़ाई करनी हो, अब दस्तावेज ढोने की कोई जरूरत नहीं. बस ABC कार्ड स्कैन कीजिए और सारी जानकारी तुरंत उपलब्ध हो जाएगी. यह कार्ड शिक्षा को पूरी तरह डिजिटल बनाने की दिशा में बड़ा कदम है.

तीसरा कार्ड है आयुष्मान कार्ड

यह योजना 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज उपलब्ध कराती है. सरकारी ही नहीं बल्कि निजी अस्पतालों में भी इस कार्ड के जरिए बिना एक रुपये खर्च किए इलाज संभव है. चाहे पुरानी बीमारी हो या नया ऑपरेशन. अगर आपके पास आयुष्मान कार्ड है, तो आर्थिक बोझ की चिंता करने की जरूरत नहीं.

आखिरी और बेहद अहम कार्ड है ई-श्रम कार्ड (e-SHRAM Card)

अगर आप दिहाड़ी मजदूर, ड्राइवर, घरेलू कामगार या असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले मजदूर हैं, तो यह कार्ड आपके लिए कवच की तरह है. इसके जरिए पेंशन, इंश्योरेंस और सरकारी योजनाओं का सीधा लाभ मिलता है. 

ATM और क्रेडिट कार्ड रोजमर्रा की जरूरत हैं, लेकिन ये चार सरकारी कार्ड आपके भविष्य और सुरक्षा से सीधे जुड़े हैं. अगर आपके पास इनमें से कोई कार्ड नहीं है, तो जल्द से जल्द अप्लाई करें और अपने अधिकार का लाभ उठाएं.

ये भी पढ़ें- कैसे बनता है Blood Moon का संयोग, रविवार को भारत में दिखेगा पूर्ण चंद्रग्रहण

e-shram card holder E-Shram card eligibility E- Shram Card ABHA Card govt card government cards
Advertisment