New Update
/newsnation/media/media_files/2025/01/24/ysKLAqDFkV2857eMniI5.png)
Train News
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
Khabar Unique: ट्रेन में ट्रैवल तो हर किसी ने किया ही होगा, लेकिन क्या आपको पता है कि पूरी की पूरी ट्रेन को कैसे पटरी पर लाया जाता है. नहीं तो पढ़ें पूरी खबर…
Train News
भारत के हर एक नागरिक ने जिंदगी में एक न एक बार तो इंडियन रेलवे का इस्तेमाल किया ही होगा. हर रोज करोड़ों यात्री ट्रेन में सफर करते हैं. ट्रेन का सफर करते वक्ते ऐसे कई सारे सवाल है, जिनके बारे में सोचकर लोगों का सिर घूम जाता होगा. ऐसा ही एक सवाल है कि भारी भरकम पूरी ट्रेन को पटरी पर कैसे चढ़ाते होंगे तो आपको किसी ने बताया होगा या खुद ही सोच लिया होगा कि क्रेन की मदद से ट्रेन को पटरी पर चढ़ाते होंगे लेकिन ऐसा नहीं है. ट्रेन को पटरी पर चढ़ाने का तरीका थोड़ा अलग है. आइये इस बारे में जानते हैं…
अब कोई ट्रेन बाइक की तरह तो नहीं होती कि ताकत का इस्तेमाल किया और उसे उठाकर एक जगह से दूसरी जगह रख दिया. ट्रेन को कार की तरह भी नहीं कर सकते कि एक जगह से क्रेन की मदद से उठाया और दूसरी जगह रख दिया. ट्रेन में बहुत सारे डिब्बे होते हैं, जिन्हें पटरी पर चढ़ाने के लिए ट्रिक का इस्तेमाल किया जाता है न कि ताकत या किसी अन्य मशीन की मदद से ट्रैक पर चढ़ाया जाता है.
पटरी पर ट्रेन को चढ़ाने के लिए पहले पटरी पर दो बड़े प्लेटफॉर्म रखे जाते हैं. इन प्लेटफॉर्म की मदद से ट्रैक पर पहले इंजन को चढ़ाया जाता है. इसके बाद ट्रेन के पीछे इंजन के डिब्बे बंधे रहते हैं, जो उसके बाद बारी-बारी से ट्रैक पर चढ़ते हैं. ऐसे करके एक-एक डिब्बे ट्रैक पर चढ़ा दिए जाते हैं. ट्रेन के डिब्बों को ट्रैक के बराबर में ही रखा जाता है. फिर जैसे ही डिब्बे के पहिये उस प्लास्टिक पर चढ़ते हैं, डिब्बा अपने आप ट्रैक पर आ जाता है.
ये भी पढ़ें- Khabar Unique: एक्सप्रेसवे और हाइवे के बीच क्या होता है अंतर, जानें इनके बारे में सबकुछ
हालांकि, अब कई मामलों में खास तरीकों से डिजाइन किए गए उपकरणों का इस्तेमाल किया जाता है. जेसै- रेल माउंटेड क्रेन, हाइड्रोलिक जैक का इस्तेमाल किया जाता है. ये उपकरण डिब्बों को उठाने के साथ-साथ उनको सही से पटरियों पर व्यवस्थित करने में मदद करते हैं.
ये भी पढ़ें- Khabar Unique: इस देश में शराब पीने के लिए पत्नी से लेना पड़ता है परमिशन, अजब-गजब है यहां का नियम