हाल ही में क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा पर ईपीएफओ को लेकर धोखाधड़ी के आरोप लगे हैं. आरोपों में बताया गया है कि उनके डायरेक्टर पद पर रहते हुए CLB Pvt ltd कंपनी ने अपने कर्मचारियों के सैलरी से काटे गए पैसे उनके पीएफ खाते में जमा ही नहीं किए हैं. हालांकि यह मामला फिलहाल मामला कोर्ट में विचाराधीन है. लेकिन इससे बड़ा सवाल यह पैदा होता है कि हमें कैसे पता लगे कि हमारे पीएफ खाते में पैसे जमा हो रहे हैं. तो इसके लिए हम आसान तरीका बता रहे हैं.
इसके लिए सबसे पहले हमें EPFO Member passbook पोर्टल पर जाना होता है. वहां पर अपने यूएएन नंबर की मदद से पोर्टल पर लॉगइन करना होता है. इस पोर्टल पर पहली बार विजिट कर रहे हैं तो आपको अपना यूएएन नंबर पहले एक्टिव करना होगा. इसके बाद जिस भी पीएफ अकाउंट का बैलेंस चेक करना होता है, उसका चुनाव करना होता है. बटन पर क्लिक करते ही आपके पूरे खाते की डिटेल आ जाती है.
ये भी पढ़ें: Holiday List 2025 : स्कूल, बैंक व सरकारी दफ्तरों में इतने दिन रहेंगी छुट्टियां, जानें किस माह में रहेंगे सबसे ज्यादा अवकाश
एसएमएस से जान सकते हैं बैलेंस
एक दूसरा तरीका भी पीएफ बैलेंस चेक करने के लिए होता है जिसमें आप अपने फोन में SMS का उपयोग भी कर सकते हैं. फीचर फोन या फिर स्मार्टफोन की मदद से टेक्स्ट मैसेज भेजकर अमाउंट का पता लगाना बेहद आसान है. आपको अपने फोन के मैसेज बॉक्स में 12 अंकों के साथ "EPFOHO UAN" लिखकर 7738299899 पर भेजना होता है. ध्यान रहे कि मैसेज करने के लिए अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर का ही इस्तेमाल करें, नहीं तो आपके पास कोई डिटेल नहीं आएगी. इसके अलावा आपका UAN नंबर एक्टिव होना भी बेहद जरूरी है.
ये भी पढ़ें: Chair For Work From Home: वर्क-फ्रॉम-होम करते-करते शरीर में हो गई है अकड़न? अब मिलेगा एक्स्ट्रा कम्फर्ट
इस तरह भी कर सकते हैं बैलेंस
UMANG ऐप पर आपको पीएफ से जुड़ी तमाम जानकारी मिल जाती हैं. आप इस ऐप पर जाकर ईपीएफओ सेक्शन पर क्लिक करें और उसके बाद UAN नंबर की मदद से पोर्टल पर लॉगिन करें.लॉगिन करने के बाद आप अपना बैलेंस और खाते से जुड़ी दूसरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.