IRCTC Kerala Tour Package: सर्दियां इन दिनों पीक पर हैं. ऐसे में घुमकड़ी करने वालों ने प्लान बनाना शुरू कर दिया हैं. यदि आप भी कहीं घूमने जाने की सोच रहे हैं तो ये खबर आपके काम की हो सकती है. क्योंकि आईआरसीटीसी ने तमाम सुविधाओं से लैस शानदार टूर पैकेज लॅान्च कर दिया है. जिसके तहत आपको खाने-पीने व ठहरने की चिंता नहीं करनी है. साथ ही आपको केरल की खूबसूरत वादियों में घूमाया भी जाएगा. जिनमें कोचीन, मुन्नार, थेक्कडी , कुमारकोम शामिल हैं. यही नहीं टूर पैकेज के दौरान आपको तमाम सुविधाएं मिलेंगी. साथ ही आईआरसीटीसी ने इस टूर पैकेज की अवधी भी 5 रातों और 6 दिनों के लिए निर्धारित की है. आइये जानते हैं क्या है टूर पैकेज का शेड्यूल.
यह भी पढ़ें : MahaKumbh 2025 में लगाना चाहते हैं चाय का ठेला, यहां मिलेगी परमिशन, जानें क्या है प्रोसेस
ये रहेगा शेड्यूल
आपको बता दें कि केरल एक खूबसूरत हिल स्टेशन है. जिसे दुनिया में पर्यटकों की पहली पसंद भी माना जाता है. केरल अपनी संस्कृति, मसालेदार भोजन के लिए भी विश्वभर में काफी प्रसिद्ध है. यदि आप सर्दियों में वहां की सैर करना चाहते हैं ये समय एक दम अनुकूल है. क्योंकि आईआरसीटीसी ने शानदार टूर पैकेज लॅान्च किया है. जिसका नाम KERALA-GODS OWN COUNTRY रखा है. टूर पैकेज की शुरूआत 21 जनवरी, 2025 को कोलकाता से हो रही है. जैसा की नाम से ही प्रतीत होता है कि ये टूर पैकेज खासकर कोलकाता के लोगों के लिए डिजाइन किया गया है.
ये मिलेंगी सुविधाएं
आईआरसीटीसी के इस टूर पैकेज में आपके ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर सभी की व्यवस्था की जाएगी. साथ ही ठहरने के लिए थ्री स्टार होटल मिलेगा. साथ ही पैकेज की खास बात ये है कि आपको इंश्योरेंस की सुविधा भी मिल रही है. खर्च की बात करें तो अकेले यात्रा करने पर आपको 66,200 रुपये किराये के रूप में देने हैं. वहीं अगर आप दो लोगों के साथ यात्रा कर रहे हैं तो ऐसे में प्रति व्यक्ति किराया 53,310 रुपये है. तीन लोगों के साथ खर्च घटकर प्रति व्यक्ति 51,650 रुपये हो जाएगा. अपनी सीट बुक करने के लिए आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर विजिट की जा सकती है.