/newsnation/media/media_files/2025/11/07/irctc-train-ticket-booking-rule-2025-11-07-19-21-50.jpg)
IRCTC Update: भारतीय रेलवे ने ऑनलाइन टिकट बुकिंग सिस्टम में एक बड़ा बदलाव किया है. अब IRCTC वेबसाइट और मोबाइल ऐप पर सुबह 8 बजे से 10 बजे तक टिकट बुक करने के लिए आधार वेरीफिकेशन जरूरी कर दिया गया है. यह नया नियम 28 अक्टूबर 2025 से लागू हो गया है. रेलवे के अनुसार, इस कदम का उद्देश्य टिकट बुकिंग में हो रही धोखाधड़ी रोकना और असली यात्रियों को प्राथमिकता देना है.
भीड़भाड़ वाले समय में असली यात्रियों को फायदा
सुबह 8 से 10 बजे का समय ऐसा होता है जब अधिकतर लोग ऑफिस या यात्रा के लिए टिकट बुक करते हैं. खासकर लोकप्रिय ट्रेनों में सीट की मांग तेजी से बढ़ जाती है. कई बार एजेंट्स या दलाल एक से ज्यादा अकाउंट का उपयोग कर टिकटें ब्लॉक कर लेते हैं, जिससे आम यात्रियों को टिकट नहीं मिल पाती.
रेलवे ने इस समस्या से निपटने के लिए फैसला लिया है कि इन दो घंटों में केवल आधार-वेरीफाइड यूजर ही टिकट बुक कर पाएंगे. जिन यात्रियों ने अभी तक अपना आधार लिंक नहीं किया है, वे दिन के बाकी समय में टिकट बुक कर सकेंगे.
पहले तत्काल टिकट के लिए हुआ था आधार जरूरी
यह पहली बार नहीं है जब रेलवे ने टिकट बुकिंग में आधार की जरूरत बताई हो. 1 जुलाई 2025 से तत्काल टिकट बुक करने के लिए आधार जरूरी किया गया था. इसके बाद 15 जुलाई से ऑनलाइन, एजेंट और PRS काउंटर सभी जगह OTP-बेस्ड आधार वेरीफिकेशन सिस्टम लागू किया गया. अब यह नया नियम खास तौर पर सुबह के समय स्लॉट के लिए है, ताकि टिकट बुकिंग पारदर्शी और नियंत्रित रहे.
ऐसे करें आधार वेरीफिकेशन
अगर आपका अकाउंट अभी तक आधार से जुड़ा नहीं है, तो प्रक्रिया बेहद आसान है:
- www.irctc.co.in पर लॉग इन करें.
- My Profile में User Verification पर क्लिक करें.
- आधार नंबर या वर्चुअल ID डालें और Verify Details चुनें.
- आपके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर OTP आएगा, उसे दर्ज करें.
- वेरिफिकेशन पूरा होते ही आप किसी भी समय टिकट बुक कर सकेंगे.
पारदर्शिता और सुरक्षा की दिशा में कदम
रेलवे का कहना है कि यह कदम टिकटिंग सिस्टम को अधिक सुरक्षित और उपयोगकर्ता-अनुकूल बनाने की दिशा में उठाया गया है. आधार-आधारित पहचान से न केवल धोखाधड़ी पर लगाम लगेगी, बल्कि फर्जी बुकिंग, रद्दीकरण और असफल लेन-देन की घटनाएं भी कम होंगी.
PRS काउंटर से टिकट लेने वालों के लिए फिलहाल कोई बदलाव नहीं किया गया है. रेलवे का दावा है कि यह परिवर्तन यात्रियों को बेहतर अनुभव और निष्पक्ष टिकट बुकिंग का भरोसा दिलाएगा.
यह भी पढ़ें - Delhi Airport: आईजीआई एयरपोर्ट के ATC में आई तकनीकी खराबी, 100 से ज्यादा उड़ाने प्रभावित
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us