IRCTC: अब सस्ते में करें महाकुंभ के दर्शन, IRCTC ने लॅान्च किया किफायती टूर पैकेज, इन सुविधाओं का मिलेगा लाभ

IRCTC Mahakumbh Tour Packages: इन दिनों उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ चल रहा है. हर किसी की इच्छा होती है कि वह कुंभ के मौके पर प्रयागराज जाकर पूरे मेले को बारीकी से देखे.

author-image
Sunder Singh
New Update
IRCTC-Tour-Package-1

IRCTC-Tour-Package-1 Photograph: (GOOGALE)

IRCTC Mahakumbh Tour Packages:  इन दिनों उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ चल रहा है. हर किसी की इच्छा होती है कि वह कुंभ के मौके पर प्रयागराज जाकर  पूरे मेले को बारीकी से देखे. साथ ही गंगा में स्नान करे. क्योंकि माहकुंभ की दूर तक मान्यता है. इस बार महाकुंभ में करीब 40 करोड़ श्रद्धालुओं के शामिल होने का दावा किया जा रहा है. ऐसे में आईआरसीटीसी ने कुंभ के  लिए शानदार व किफायती टूर पैकेज लॅान्च किया है. जिसमें आप कम पैसों में मेला भ्रमण कर सकते हैं.  जानकारी के मुताबिक यात्रा 13 जनवरी, 2025 से होगी. वहीं इसका अंत 26 फरवरी, 2025  को होगा.

Advertisment

यह भी पढें: Bank Holiday: जनवरी में सिर्फ इतने दिन खुलेंगें बैंक, RBI ने जारी की सूची

मिलेंगी तमाम सुविधाएं

महाकुंभ के अलावा आईआरसीटीसी के इस टूर पैकेज के अंतर्गत आपको अयोध्या और वाराणसी भी घुमाया जाएगा. आईआरसीटीसी के इस टूर पैकेज का नाम KUMBH SPECIAL रखा है. इस टूर पैकेज के अंतर्गत आपको कुल 5 रातों और 6 दिनों तक घुमाया जाएगा. आईआरसीटीसी के कुंभ स्पेशल वाराणसी प्रयागराज और अयोध्या टूर पैकेज की शुरुआत 19 जनवरी, 2025 को मुंबई से हो रही है. आपको बता दें कि ये टूर पैकेज खासकर मुंबई के लोगों के लिए डिजाइन किया गया है. आईआरसीटीसी का यह एक फ्लाइट टूर पैकेज है.. साथ ही किसी भी श्रद्धालु को खाने-पीने व रुकने की कोई चिंता नहीं करनी है. क्योंकि पूरा इंतजाम किया गया है.. 

इतना आएगा खर्च

खर्च की बात करें तों अकेले सफर करने पर आपको 77,400 रुपये किराया देना है. वहीं दो लोगों के साथ यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति किराया 49,600 रुपये है. वहीं अगर आप तीन लोगों के साथ यात्रा कर रहे हैं तो आपको प्रति व्यक्ति 43,400 रुपये किराया देना है पे करना है. अपनी सीट बुक करने के लिए आईआरसीटीसी के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. 

IRCTC
      
Advertisment