Bank Holiday: अगर आपको जनवरी माह में कोई बैंक संबंधी काम पड़ रहा है तो सावधान हो जाएं. क्योंकि साल के पहले माह में बैंक कम दिन ही खुलेंगे. इसलिए कोई भी काम की प्लानिंग करते वक्त छुट्टियों की लिस्ट जरूर चैंक कर लें. हालांकि बैंक की छुट्टियां क्षेत्रवार होती है. इसलिए पूरे देश में सिर्फ रविवार और दूसरे व चौथे शनिवार की छुट्टियों का असर ही पड़ता है. साथ ही बैंक की ऑनलाइन सेवा 24 घंटे उपलब्ध रहती है. इसलिए बैंक छुट्टियों का नुकसान कम ही लोगों को होता है. आइये जानते हैं कब-कब बैंक की छुट्टियां रहने वाली है.
बैंक छुट्टियों की लिस्ट
- 1 जनवरी, 2025 को, आइजोल, चेन्नई, गंगटोक, इंफाल, ईटानगर, कोहिमा, कोलकाता और शिलांग में बैंक नए साल के दिन या लूसोंग या नामसूंग में बंद रहेंगे.
- 2 जनवरी, 2025 को आइजोल, गंगटोक में लूसोंग/नामसूंग/नए साल का जश्न मनाने के लिए बैंक बंद रहेंगे.
- 6 जनवरी, 2025 को श्री गुरु गोबिंद सिंह के जन्मदिन के मौके पर चंडीगढ़ में बैंक बंद रहेंगे.
- 11 जनवरी को आइजोल और इंफाल में मिशनरी दिवस/इमोइनु इरतपा के मौके पर बैंक बंद रहेंगे.
- 14 जनवरी 2025 को अहमदाबाद, बेंगलुरु, भुवनेश्वर, चेन्नई, गंगटोक, गुवाहाटी, हैदराबाद ( आंध्र प्रदेश), हैदराबाद (तेलंगाना), ईटानगर, कानपुर और लखनऊ में मकर संक्रांति/उत्तरायण पुण्यकाल/पोंगल/माघे संक्रांति/माघ बिहू/हजरत अली के जन्मदिन के अवसर पर बैंक बंद रहेंगे.
- 15 जनवरी, 2025 को चेन्नई में तिरुवल्लुवर दिवस के उपलक्ष्य में बैंक बंद रहेंगे.
- 16 जनवरी, 2025 को चेन्नई में उझावर थिरुनल के मौके पर बैंक बंद रहेंगे.
- 23 जनवरी, 2025 को अगरतला, भुवनेश्वर और कोलकाता में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती और वीर सुरेंद्रसाई जयंती के मौके पर बैंक बंद रहेंगे.