IRCTC Bhutan Tour Package: अगर आपको भी घूमना-फिरना अच्छा लगता है. साथ ही हाल-फिलहाल ही आप किसी अच्छी डेस्टीनेशन पर जाने का प्लान कर रहे हैं तो ये खबर आपके बहुत काम की है. क्योंकि आईआरसीटीसी ने नेपाल टूर के लिए शानदार पैकेज लॅान्च किया है. जिसमें सैलानियों को तमाम तरह की सुविधाओं का लाभ मिल रहा है. आपको बता दें कि भूटान को लैंड ऑफ थंडर के नाम से जाना जाता है, हर साल लाखों की संख्या में सैलानी हर साल भूटान की सैर पर जाते हैं. साथ ही वहां के शानदार मौसम का लुत्फ लेते हैं. आइये जानते हैं टूर पैकेज की ज्यादा जानकारी..
यह भी पढ़ें : बड़ा फैसला! अभी-अभी 18 माह के DA एरियर को लेकर आई बड़ी खबर, नए साल से पहले बंटने लगी मिठाई
ये रहेगा शेड्यूल
आईआरसीटीसी के इस टूर पैकेज का नाम ROYAL BHUTAN INTERNATIONAL RAIL PACKAGE निर्धारित किया है. पैकेज के कोड़ की बात करें तो EHR142 है. इस टूर पैकेज में सैलानियों कुल 9 रात और दस दिनों तक भूटान की सैर कराई जाएगी. आईआरसीटीसी के रॉयल भूटान इंटरनेशनल टूर पैकेज की शुरुआत 28 दिसंबर, 2024 को कोलकाता से हो रही है. टूर पैकेज को खासकर कोलकाता के लोगों के हिसाब से ही डिजाइन किया गया है. इसमें आपकी यात्रा कंचन कन्या एक्सप्रेस ट्रेन से कराई जाएगी. आईआरसीटीसी के भूटान टूर पैकेज के अंतर्गत यात्रा करते समय आपको किसी भी चीज की चिंता नहीं करनी है.
सुविधाएं पर खर्च
इस टूर पैकेज के लिए आईआरसीटीसी ने ब्रेकफास्ट, लंच व डीनर तीनों प्रकार के मील की सुविधा की है. यही नहीं सैलानियों को एक गाइड की व्यवस्था भी की गई है. साथ ही रात्रि विश्राम के लिए थ्री स्टार होटल की व्यवस्था की गई है. अपनी सीट बुक करने के लिए आईआरसीटीसी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर बुकिंग करनी होगी. निकटवर्ती आईआरसीटीसी के ऑफिस भी जाया जा सकता है...