IRCTC Big Offer: टिकट बुकिंग पर 50 परसेंट का DISCOUNT दे रहा है रेलवे, जानें कैसे उठाएं खास ऑफर का फायदा

IRCTC Big Offer: रेलवे आपको टिकट बुकिंग पर 50 परसेंट का डिस्काउंट (DISCOUNT) दे रहा है. इसे पाने के लिए बस आपको एक तरीका अपनाना होगा. आइए जानते हैं इसके बारे में. 

IRCTC Big Offer: रेलवे आपको टिकट बुकिंग पर 50 परसेंट का डिस्काउंट (DISCOUNT) दे रहा है. इसे पाने के लिए बस आपको एक तरीका अपनाना होगा. आइए जानते हैं इसके बारे में. 

author-image
Neha Singh
New Update
IRCTC Big Offer 2025

IRCTC Big Offer 2025

IRCTC Big Offer: रेलवे अपने यात्रियों को सुविधाओं के साथ-साथ खास ऑफर भी समय-समय पर देता रहता है. बस जरूरत होती है तो उन ऑफर की जानकारी होने की. अगर आप घूमने के शौकीन हैं और कम बजट में यात्रा करना चाहते हैं तो जरा ब्रेक लेकर ये खबर जरूर पढ़िए. इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन (IRCTC) ने यात्रियों को नए साल में खास सौगात दी है. रेलवे आपको टिकट बुकिंग पर 50 परसेंट का डिस्काउंट (DISCOUNT) दे रहा है. इसे पाने के लिए बस आपको एक तरीका अपनाना होगा. कैसे और किसे मिलेगा ये डिस्काउंट और टिकट बुकिंग के लिए क्या अपनना होगा तरीका, आइए जानते हैं इसके बारे में. 

Advertisment

AI चैटबॉट में मिलेगी ऑफर की जानकारी

ट्रेन टिकट बुक करने से लेकर टिकट कैंसिल करने तक सारी सुविधाओं का लाभ आप भारतीय रेलवे के AskDisa 2.0 नाम से एक AI चैटबॉट के जरिए कर उठा सकते हैं. इतना ही नहीं रेलवे के नए ऑफर की जानकारी भी आप यहां से ले सकते हैं. यात्री यहां आपना बोर्डिंग स्टेशन भी बदल सकते हैं. PNR स्टेटस और  रिफंड भी यहां आप चेक कर सकते हैं. 

कैसे मिलेगा टिकट बुकिंग पर  50 परसेंट का डिस्काउंट?

अगर आप स्टूडेंट हैं तो आपको रेलवे टिकट बुकिंग पर  50 परसेंट का डिस्काउंट देगा. भारत में छात्रों के लिए ये सुविधा दी जा रही है.  स्टूडेंट को स्लीपर क्लास के लिए बेस किराए पर 50 परसेंट का डिस्काउंट दिया जा रहा है. इसके साथ ही एसी क्लास में टिकट बुक कराने पर बेस किराए में 25 परसेंट तक डिस्काउंट दिया जा रहा है. छूट का लाभ उठाने के लिए स्टूडेंट को बस शैक्षणिक संस्थान द्वारा जारी वैलिड छात्र आईडी कार्ड की जरूरत पड़ेगी. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

यह भी पढ़ें: मकर संक्रांति के लिए यहां से करें सबसे सस्ती शॉपिंग, होलसेल रेट में मिलेंगे सामान

IRCTC Big Offer 2025 ट्रेन टिकट बुकिंग पर 50 परसेंट का डिस्काउंट Get up to 50 percent off on train ticket IRCTC Student Discount 2025 What is the new rule of IRCTC ट्रेन टिकट पर 50 प्रतिशत छूट
      
Advertisment