Makar Sankranti 2025 : नए साल का पहला त्योहार मकर संक्रांति जल्द आने वाला है. इसे लेकर घरों से लेकर बाजारों में भी रौनक नजर आने लगी है. लोगों ने कपड़ों से लेकर गजक, तिल के लड्डू, रेवड़ी, गुड़, मूंगफली जैसे सामानों की खरीददारी शुरू कर दी है. अगर आप भी मकर संक्रांति के लिए कम बज में शॉपिंग करना चाहते हैं तो यहां हम आपके लिए कुछ ऐसी ही जगहों की जानकारी लेकर आए हैं. यहां आपको होलसेल की रेट में सामान मिल जाएगा. आप यहां से दान में देने ले लिए भी सामानों को बहुत सही रेट में खरीद पाएंगे. आइए जानते हैं इसके बारे में.
सदर बाजार
मकर संक्रांति 2025 के लिए आपको सदर बाजार में होलसेल रेट में सामान मिल जाएगा. यहां से आप थोक के भाव में आसानी से सामान खरीद सकते हैं. यहां आपको दान में देने के लिए एक दर्जन सूट 1 हजार से 2 हजार रुपये के बीच में मिल जाएंगे. इसके अलावा आपको यहां 20 रुपये में मोजे से लेकर 100 रुपये तक में स्वेटर भी मिल जाएगा. इतना ही नहीं यहां आपको टी-शर्ट से लेकर स्वैट पैंट और पजामा भी सस्ते दाम में मिल जाएंगे.
लाजपत नगर
अगर आप मकर संक्राति के लिए ऊनी कपड़े सस्ते दाम में खरीदना चाहते हैं तो लाजपत नगर जा सकते हैं. यहां आपको शॉल से लेकर स्वेटर, वुलन टॉप्स से लेकर लेगिंग्स सब होलसेल रेट में मिल जाएंगे. यहां विंटर कलेक्शन काफी किफायती दामों में उपलब्ध है. इनकी शुरुआत मात्र 100 रुपये से है. सरोजिनी नगर के कपड़ों से यहां कि क्वलिटी काफी अच्छी आपको मिलेगी.
चांदनी चौक बाजार
मकर संक्राति पर पतंग उड़ाने की परंपरा चली आ रही है. अगर आप होलसेल में पतंग खरीदना चाहते हैं तो चांदनी चौक बाजार जा सकते हैं. यहां आपको 5 रुपये में अच्छी क्वलिटी की पतंग मिल जाएंगी. इतना ही नहीं आप यहां ऑर्डर देकर अपनी पसंद के अनुसार पतंग भी बनवा सकते हैं.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
यह भी पढ़ें: गोलगप्पे बेचकर करोड़पति कैसे बनें? यहां जानिए small business शुरू करने का पूरा सेटअप