गोलगप्पे बेचकर करोड़पति कैसे बनें? यहां जानिए small business शुरू करने का पूरा सेटअप

Pani Puri Business Idea: एक रिसर्च के अनुसार ये पता चला है कि कानपुर में करीब 256 लोगों ने गोलगप्पे बेचकर ही अथाह के नोट छापे हैं. आइए जानते हैं कैसे करें गोलगप्पे का बिजनेस कैसे शुरू.

Pani Puri Business Idea: एक रिसर्च के अनुसार ये पता चला है कि कानपुर में करीब 256 लोगों ने गोलगप्पे बेचकर ही अथाह के नोट छापे हैं. आइए जानते हैं कैसे करें गोलगप्पे का बिजनेस कैसे शुरू.

author-image
Neha Singh
एडिट
New Update
WhatsApp Image 2025-01-04 at 8.50.43 PM

Pani Puri Business Idea

Pani Puri Business Idea: क्या आपको पता है भारत में सबसे छोटा व्यापार (small business)करके करोड़ों रुपये कमाने वाला बिजनेस कौन सा है. इसका जवाब है गोलगप्पे (Golgappe) का बिजनेस (Business). जी हां ये एक ऐसा बिजनेस आइडिया है जिसे आप घर से महज चंद कुछ रुपये लगाकर शुरू कर सकते हैं. भारत में आप गोलगप्पे बेचकर करोड़पति भी बन सकते हैं. आपको जानकर हैरानी होगी लेकिन उत्तर प्रदेश के कानपुर शहर में ही कई लोग गोलगप्पे बेचकर करोड़पति बन गए हैं. एक रिसर्च के अनुसार ये पता चला है कि कानपुर में करीब 256 लोगों ने गोलगप्पे बेचकर ही अथाह के नोट छापे हैं. आप भी किसी भी शहर में गोलगप्पे बेचकर करोड़पति बन सकते हैं. ये small business करने का सबसे तगड़ा आइडिया है. इसे आप रोड के किनारे कहीं भी शुरू कर सकते हैं. या फिर किसी अच्छी लोकेशन पर स्टॉल लगाकर इससे  पैसे कमा सकते हैं. कैसे करें इसकी शुरुआत और बड़े लेवल पर इस बिजनेस को शुरू करने के लिए किन चीजों की पड़ेगी जरूरत आइए जानते हैं इसके बारे में. 

Advertisment

गोलगप्पे का बिजनेस कैसे शुरू करें?

सबसे पहले इक्कठा करें कच्चा मटेरियल 

अगर आप भी गोलगप्पे बेचकर करोड़पति बनना चाहते हैं तो उसके लिए आपको सिर्फ कच्चे मटेरियल की जरूरत पड़ेगी. मार्केट में दो तरह के गोलगप्पे मिलते हैं एक सूजी के और दूसरे आटे के. ये दोनों ही चीजें आपको बेहद कम दाम में बाजार में आसानी से मिल जाएंगी. अगर आप इसे होलसेल में खरीदें तो और भी ज्यादा सस्ते में ये आपको मिल जाएंगी. 

गोलगप्पे की मशीन

अगर आप छोटे सेटअप से शुरुआत करना चाहते हैं तो घर पर ही गोलगप्पे तैयार कर सकते हैं. लेकिन अगर आपने बड़ा बिजनेस करने की प्लानिंग की है तो इसके लिए आपको गोलगप्पे बनाने वाली मशीन की जरूरत पड़ेगी. ये मशीन भी दो तरह की होती हैं. इसमें एक मशीन जिसमें आटा गूंथा जाता है वो होगी. दूसरी मशीन जिससे गोलगप्पे बनेंगे. ये मशीन आपको 25000 रुपये के करीब मिल जाएगी. 

सेटअप के लिए पड़ेगी इतनी जगह की जरूरत

गोलगप्पे बनाने औप पैकेजिंग के लिए आपको 10*15 के रूम की जरूरत पड़ेगी.यहां से आप अपने बिजनेस को रन कर पाएंगे. मशीन को लगाकर और मटेरियल को लाकर आप इन्हें तैयार कर सकते हैं. आप चाहें तो इन्हें खुद बाजार में बेच सकते हैं या फिर व्होलसेलर को भी दे सकते हैं. 

कितनी होगी कमाई?

गोलगप्पे के बिजनेस की बात करें तो अगर आप करीब 8 घंटे काम करेंगे, तो इनकम 5000 से 6000 रुपये होगी.मार्केट में हमेशा इसकी डिमांड रहती है. इसलिए आप हर घंटे आसानी से गोलगप्पे बेचकर 800 से 1000  रुपये कमा सकते हैं. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

यह भी पढ़ें: नकली चीनी ! दूध-पनीर के बाद अब बाजार में बिक रही Plastic sugar, ऐसे करें मिनटों में पहचान

best business ideas Business idea most successful small business ideas best business ideas in india pani puri business pani puri business idea in hindi business idea for start up in india Small Business How To Start A Small Business गोलगप्पे का बिजनेस कैसे शुरू करें How to become millionaire by selling golgappas
      
Advertisment