SCSS: एक बार न‍िवेश और पाएं हर महीने 20 हजार रुपये, जानें प्रोसेस

आज हम आपको बताने जा रहे हैं एक ऐसा तरीका ज‍िसमें र‍िटायरमेंट के बाद आपको एक बार न‍िवेश करना है और फ‍िर हर महीने 20 हजार रुपये आपके पास आते रहेंगे.

आज हम आपको बताने जा रहे हैं एक ऐसा तरीका ज‍िसमें र‍िटायरमेंट के बाद आपको एक बार न‍िवेश करना है और फ‍िर हर महीने 20 हजार रुपये आपके पास आते रहेंगे.

author-image
Shyam Sundar Goyal
New Update
investment in senior citizen savings scheme

SCSS:एक बार न‍िवेश और फ‍िर पाएं हर महीने 20 हजार रुपये, जानें प्रोसेस Photograph: (social media )

र‍िटायरमेंट के बाद अगर आपके पास हर महीने पैसे आने का व‍िकल्‍प न हो तो फ‍िर आपके ल‍िए जीवन बहुत कष्‍टकारी हो जाता है. एक तो उम्र, दूसरा आर्थ‍िक तनाव...ऐसे हालात आपको मानस‍िक तनाव की तरफ धकेलते हैं. आज हम आपको बताने जा रहे हैं एक ऐसा तरीका ज‍िसमें र‍िटायरमेंट के बाद आपको एक बार न‍िवेश करना है और फ‍िर हर महीने 20 हजार रुपये आपके पास आते रहेंगे. 

Advertisment

इस योजना का नाम है वरिष्ठ नागरिक बचत योजना (SCSS), जो डाकघर के माध्यम से उपलब्ध है और यह सरकार के समर्थन से चलने वाली एक बचत योजना है. इस योजना में 8.2 फीसदी की आकर्षक ब्याज दर प्रदान करती है. यह योजना 60 साल और उससे अध‍िक उम्र वालों के ल‍िए है. 

ये भी पढ़ें: PF खाते में दो बैंक अकाउंट जोड़ने का यह है आसान तरीका

इस तरह म‍िलेंगे मास‍िक रुपये

अब हम बताते हैं क‍ि आख‍िर कैसे आप हर महीने 20 हजार रुपये हर महीने कमा सकते हैं. तो माना क‍ि आपने र‍िटायरमेंट से म‍िलने वाली रकम में से 30 लाख रुपये की राश‍ि को सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम में इन्‍वेस्‍ट करते हैं तो उसमें 2,46,000 रुपये का वार्षिक ब्याज म‍िलता है. अब अगर इसे मास‍िक भुगतान में ड‍िवाइड करेंगे तो यह राश‍ि आती है 20 हजार 500 रुपये. अब हर महीने इतनी रकम ब्‍याज में ही आपके पास आती है तो आप आराम से अपना जीवन चला सकते हैं और आपकी रकम भी सेव रहती है. 

ये भी पढ़ें: Rules Change: 1 जनवरी से बदल चुके हैं ये न‍ियम, आम जनता पर पड़ा असर

कहां से खुलवा सकते हैं खाता 

55 से 60 वर्ष की उम्र के बीच स्वैच्छिक रिटायरमेंट का विकल्प चुनने वाले लोग भी इस स्‍कीम का लाभ उठा सकते हैं. जो भी इस स्‍कीम में अपना अकाउंट खोलना चाहते हैं तो SCSS अकाउंट खोलने के लिए अपने निकटतम डाकघर में जा सकते हैं. अब इसमें एक और बात है क‍ि  इस योजना के माध्यम से अर्जित आय पर आपको टैक्‍स देना होगा. इसल‍िए इस स्‍कीम में न‍िवेश करने से पहले अपने टैक्‍स का जरूर ध्‍यान रख लें.

 

utility news in hindi utility utility news utility news in hindi Utility News Latest News utility news News trending utility news Investment Latest Utility News latest utility news today Utility News Lates Utility News Headlines utility latest news utility hindi news Utilities Utilities news Utilities news in Hindi Utilities news in hidni best investment best investment plan
      
Advertisment