भारतीयों की जेब से न‍िकले 120 करोड़ रुपये, इससे बचने का रामबाण तरीका

ड‍िज‍िटल अरेस्‍ट की जद में लोग आए द‍िन आ रहे हैं और इससे भारतीयों को 120 करोड़ रुपये की चपत भी लग चुकी है. नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) इसके ल‍िए एडवाइजरी जारी की है.

ड‍िज‍िटल अरेस्‍ट की जद में लोग आए द‍िन आ रहे हैं और इससे भारतीयों को 120 करोड़ रुपये की चपत भी लग चुकी है. नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) इसके ल‍िए एडवाइजरी जारी की है.

author-image
Shyam Sundar Goyal
New Update
digital arrest

digital arrest Photograph: (Social media )

Utility News: हाल ही में पीएम मोदी ने बताया था क‍ि ड‍िज‍िटल अरेस्‍ट के माध्‍यम से भारतीयों की जेब से 120 करोड़ रुपये यूं ही न‍िकल गए. ऐसे में यह जानना जरूरी हो गया है क‍ि आख‍िर आज के ड‍िज‍िटल युग में हम ड‍िज‍िटल अरेस्‍ट से कैसे बच सकते हैं. इस बारे में आज हम व‍िस्‍तृत तरीके से आपको बताने जा रहे हैं.

Advertisment

दरअसल, नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने देश में ऑनलाइन फ्रॉड और डिजिटल अरेस्ट की बढ़ती घटनाओं और खतरे के बारे में एक एडवाइजरी जारी की है. ये एडवाइजरी ऑनलाइन पेमेंट यूजर्स के लिए की गई है. NPCI ने बताया है क‍ि देश इस समय ड‍िज‍िटल फर्स्‍ट की ओर जा रहा है और ड‍िज‍िटल पेमेंट अब देश के हर कोने में हो रहा है. ऐसे में कई ऑनलाइन ठग अब इसी को अपना हथ‍ियार बना रहे हैं और अलग-अलग तरीकों से ठग रहे हैं. इन्‍हीं में से एक तरीका है ड‍िज‍िटल अरेस्‍ट. 

ये भी पढ़ें: UP: यूपी के 39 हजार सरकारी कर्मचारियों को नहीं मिलेगी सैलरी, सीएम योगी ने वेतन रोकने का दिया आदेश

यूपीआई आइडी के माध्‍यम से पैसे देने के ल‍िए मजबूर

ड‍िज‍िटल अरेस्‍ट में कोई शख्‍स पुल‍िस, सीबीआई, इनकम टैक्‍स ऑफ‍िसर या कस्‍टम एजेंट जैसी सरकारी एजेंसी होने को दावा करती हैं और उनकी बैकग्राउंड में वैसा ही सेटअप होता है. ड‍िज‍िटल अरेस्‍ट करने वाली गैंग के पास श‍िकार की पूरी ड‍िटेल्‍स रहती है. यह कुछ इस तरह से मानस‍िक गेम खेलते हैं क‍ि आम आदमी इनके झांसे में आ जाता है और यूपीआई आइडी के माध्‍यम से इन्‍हें पैसे देने के ल‍िए मजबूर हो जाता है. 

ये भी पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, अब 15 साल तक चलेंगे डीजल वाहन!

पर्सनल और फाइनेंशियल जानकारी शेयर नहीं करनी

इससे बचने का तरीका बहुत सरल है क‍ि वॉट्सऐप, फेसबुक या इंस्‍टाग्राम पर आने वाले किसी भी संदिग्ध कॉल को उठाना नहीं है और अगर फोन उठा भी ल‍िया है तो अपनी पर्सनल और फाइनेंशियल जानकारी शेयर नहीं करनी है, चाहे क‍ितना भी प्रेशर क्‍यों न हो. अगर आपको जरा भी शक होता है तो फोन तुरंत काट देना चाह‍िए और लंबी बातचीत करने से बचना चाह‍िए चाहे कोई क‍ितना भी फोर्स क्‍यों न करे. आजकल हर फोन में ट्र-कॉलर आता ही है तो इस पर नंबर डालकर वेरीफाई कर सकते हैं क‍ि आख‍िर कॉल आ कहां से रही है. 

ये भी पढ़ें: Train Cancel: कोहरे के कारण रेलवे ने कैंसिल कर दी इतनी सारी ट्रेनें, कई रेल गाड़ियां अब मार्च में चलेगीं

utility news in hindi utility Digital Arrest what is Digital Arrest Digital Arrest news in hindi utility news utility news in hindi Utility News Latest News utility news News trending utility news utility news today Latest Utility News latest utility news today matlab ki baatutility news utility hindi news Utilities Utilities news Latest Utility Utilities news in Hindi Utilities news in hidni Digital arrest scam digital arrest case
      
Advertisment