रेलवे के इस ऐप पर मिलेगा कंफर्म टिकट, जल्द ही इस ऐप को कर पाएंगे Mobile पर डाउनलोड

टिकट की समस्या को झेलते हुए वेटिंग टिकट लेकर यात्री ट्रेन में चढ़ जाते हैं जिससे ट्रेन में काफी भीड़ हो जाती है. ऐसे में रेलवे कुछ नया करने की तैयारी कर रहा है. ताकि यात्री को कंफर्म टिकट मिल सके.

author-image
Priya Gupta
New Update
Indian Railways IRCTC New Super App got confirm ticket

Indian Railways Confirm Ticket: रेलवे भले ही कितनी भी ट्रेने क्यों ने चला ले, लेकिन जब भी टिकट लेने जाओ हमेशा वेटिंग पर ही टिकट मिलेगी. इस समस्या के निपटारे के लिए सरकार हर कोशिश  करते रहती है. रेलवे लंबी और सुविधाजनक यात्रा करने के लिए सबसे बेस्ट साधन माना जाता है. साथ ही आम इंसान के लिए ये काफी किफायती और अच्छा होता है.ऐसे में टिकट की समस्या को झेलते हुए वेटिंग टिकट लेकर यात्री ट्रेन में चढ़ जाते हैं जिससे ट्रेन में काफी भीड़ हो जाती है. ऐसे में रेलवे कुछ नया करने की तैयारी कर रहा है. 

Advertisment

इस ऐप से मिलेगा कंफर्म टिकट

रिपोर्ट के अनुसार,भारतीय रेलवे दिसंबर के अंत तक एक नया सुपर ऐप लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है. इस ऐप के जरिए यात्री टिकट बुक के साथ-साथ यात्रा के दौरान की डिलीवरी और ट्रेन का स्टेटस भी चेक कर सकेंगे. सभी सुविधाएं एक ही प्लैटफॉर्म पर उपलब्ध होने से यात्रियों को फायदा मिलेगा. ऐसे में अगर आप भी ट्रेन से यात्रा करते हैं तो आपके लिए ये किसी खुशखबरी से कम नहीं है. 

मिलेगी और भी कई सुविधाएं

दरअसल, इंडियन रेलवे का यह ऐप सीआरआईएस (CRIS) ने विकसित किया है. यह यात्रियों के लिए बेहद उपयोगी होगी और यह आईआरसीटीसी (IRCTC) की टिकट बुकिंग वेबसाइट से कनेक्ट होगा. इस ऐप के जरिए यात्रियों को कई तरह की सुविधाएं मिलेगी. रलवे को भी इससे काफी फायदा होगा. सीआरआईएस (CRIS) संस्था भारतीय रेलवे के लिए टेक्निकल काम करती है.यात्रियों की सुविधा को व्यवस्थित करने और रेलवे की आय बढ़ाने का लक्ष्य रखा है.

ये भी पढ़ें-UP Exam Protest LIVE Update: प्रयागराज में छात्रों का आंदोलन जारी, रातभर जमकर हुई नारेबाजी

ये भी पढ़ें-Free Universities: यूरोप में बिना फीस के या बहुत कम फीस पर पढ़ाई करने का शानदार मौका, बस ये चीज होना जरूरी

ये भी पढ़ें-Bad News: अभी-अभी आई बुरी खबर, RSS के इस बड़े नेता का हुआ निधन, शोक में डूबा देश

indian railway announce Indian Railway how to get confirm ticket confirm ticket kaise milega irctc confirm ticket talkal confirm ticket
      
Advertisment