Bad News: अभी-अभी आई बुरी खबर, RSS के इस बड़े नेता का हुआ निधन, शोक में डूबा देश

Bad News: राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ देश का सबसे बड़ा संगठन है. हालांकि संघ अपने आपको राजनीति से भले ही दूर रखता हो. लेकिन कहीं न कहीं देश की राजनीति संघ के ही आसपास घूमती है. अभी-अभी उत्तर प्रदेश के मेरठ बुरी खबर सामने आ रही है.

author-image
Sunder Singh
New Update
RSS-Leader-Death

Bad News:  राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ देश का सबसे बड़ा संगठन है. हालांकि संघ अपने आपको राजनीति से भले ही दूर रखता हो. लेकिन कहीं न कहीं देश की राजनीति संघ के ही आसपास घूमती है. अभी-अभी उत्तर प्रदेश के मेरठ  बुरी खबर सामने आ रही है. जहां संघ के प्रांत प्रचार प्रमुख रहे अजय मित्तल का आज निधन हो गया है. आपको बता दें कि मेरठ में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) के वरिष्ठ पदाधिकारी अजय मित्तल का मंगलवार को हृदय गति रुकने से निधन हो गया. वह मेरठ प्रांत के 15 वर्ष तक प्रचार प्रमुख रहे. वह इस समय सीसीएसयू के पत्रकारिता विभाग में अतिथि प्रोफेसर भी थे. इसके अलावा वे संघ की राष्ट्रदेव पत्रिका के संपादक भी रहे हैं.

Advertisment

यह भी पढ़ें : Indian Railways: रेल यात्रियों के लिए बड़ी खबर, 19 नवंबर तक रद्द कर दी गई दर्जनों ट्रेनें, त्योहारी सीजन में यात्रियों को भारी पेरशानी, देखें लिस्ट

सांसद अरूण गोविल के मित्र 

जानकारी के मुताबिक अजय मित्तल की आयु 72 वर्ष थी. वे मेरठ स्थित मोहनपुरी में परिवार के साथ रहते थे.  आपको बता दें कि अजय मित्तल मेरठ हापुड़ लोकसभा सीट से सांसद अरूण गोविल के भी सहपाठी रहे हैं.   उनके निधन से संघ परिवार में शोक की लहर दौड़ गई है. उनका अंतिम संस्कार आज शाम को सूरजकुंड पर किया जाएगा. उनके निधन का समाचार मिलते ही संघ परिवार के लोग उनके आवास पर पहुंचने लगे हैं. यही नहीं बीजेपी के कई बड़े नेता खबर लगते ही उनके घर पहुंचें और परिवार  का ढांढस बंधाया. 

विद्वानों में  होती थी गिनती
 

दिवंगत संघ पदाधिकारी अजय मित्तल ने संघ की विभिन्न जिम्मेंदारियों को न सिर्फ बाखूबी निभाया. बल्कि उनकी गिनती विद्वान नेताओं में होती थी.  कई लोग उन्हें ज्ञान का भंडार तक कह देते थे. क्योंकि उनसे जिस भी विषय पर बात करते थे. उसकी संपूर्ण जानकारी उन्हें पता होती थी. बताया जाता था अजय मित्तल ने 70 साल की उम्र तक हजारों किताबों का गंभीता से अध्ययन किया है.. 

 

rss leader 85 साल का RSS स्वयंसेवक INDIA RSS
      
Advertisment