Indian Railways: रेल यात्रियों के लिए बड़ी खबर, 19 नवंबर तक रद्द कर दी गई दर्जनों ट्रेनें, त्योहारी सीजन में यात्रियों को भारी पेरशानी, देखें लिस्ट

Train Cancelled: रेलवे को देश की लाइफ लाइन कहा जाता है. रोजाना करोड़ों लोगों का किसी न किसी रूप में रेलवे से जरूर सरोकार होता है. लेकिन त्योहारी सीजन के बीच इतनी बड़ी संख्या में ट्रेनों का कैंसिल होना यात्रियों के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकता है.

author-image
Sunder Singh
New Update
Train-cancel (1)

Train Cancelled:  रेलवे को देश की लाइफ लाइन कहा जाता है.  रोजाना करोड़ों लोगों का किसी न किसी रूप में रेलवे से जरूर सरोकार होता है. लेकिन त्योहारी सीजन के बीच इतनी बड़ी संख्या में ट्रेनों का कैंसिल होना यात्रियों के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकता है. ट्रेनों के कैंसिल होने के पीछे रेलवे नई रेलवे लाइन व मरम्मत ही बाताया है. 12 नवंबर से  लेकर 19 नवंबर तक ट्रेनों को कैंसिल किया गया है. में अगर आप ट्रेन से सफर पर जाने की सोच रहे हैं. तो पहले कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट जरूर देख कर जाएं.  अन्यथा परेशानी में फंस सकते हैं.  आइये जानते हैं किस रूट्स की कितनी ट्रेनों को आंशिक रूप से कैंसिल किया गया है. साथ ही कितनी ट्रेनों को पूर्ण रूप रद्द किया गया है. 

Advertisment

 

इन ट्रेनो को किया गय कैंसिल

ट्रेन नंबर 11265 जबलपुर-अम्बिकापुर एक्सप्रेस 16 से 19 नवंबर तक के लिए कैंसिल. 

ट्रेन नंबर 11266 अम्बिकापुर-जबलपुर एक्सप्रेस 17 से 20 नवंबर तक के लिए कैंसिल. 

ट्रेन नंबर 18247 बिलासपुर-रीवा एक्सप्रेस 15 से 19 नवंबर तक के लिए कैंसिल. 

ट्रेन नंबर 18248 रीवा-बिलासपुर एक्सप्रेस 16 से 20 नवंबर तक के लिए कैंसिल. 

ट्रेन नंबर 11751 रीवा-चिरमिरी पैसेंजर स्पेशल 18 नवंबर को कैंसिल रहेगी. 

ट्रेन नंबर 11752 चिरमिरी-रीवा पैसेंजर स्पेशल 19 नवंबर को कैंसिल रहेगी. 

ट्रेन नंबर 18203 दुर्ग-कानपुर एक्सप्रेस 17 नवंबर को कैंसिल रहेगी. 

ट्रेन नंबर18204 कानपुर-दुर्ग एक्सप्रेस 18 नवंबर को कैंसिल रहेगी. 

यह भी पढ़ें: आभा कार्ड से क्या होता है फायदा, अस्पतालों की लंबी-लंबी लाइनों से यह कैसे दिलाएगा छुटकारा?

ट्रेन नंबर 18205 दुर्ग-नौतनवा एक्सप्रेस 14 नवंबर को कैंसिल रहेगी. 

ट्रेन नंबर 18206 नौतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस 16 नवंबर को कैंसिल रहेगी. 

ट्रेन नंबर 05755 चिरमिरी-अनूपपुर पैसेंजर स्पेशल 19 नवंबर को कैंसिल रहेगी. 

ट्रेन नंबर 05756 अनूपपुर-चिरमिरी पैसेंजर स्पेशल 19 नवंबर को कैंसिल रहेगी. 

ट्रेन नंबर 08269 चिरमिरी-चंदिया रोड पैसेंजर स्पेशल 17 से 19 नवंबर तक के लिए कैंसिल. 

ट्रेन नंबर 08270 चंदिया रोड-चिरमिरी पैसेंजर स्पेशल 17 से 19 नवंबर तक के लिए कैंसिल. 

ट्रेन नंबर 06617 कटनी-चिरमिरी मेमू स्पेशल 16 से 19 नवंबर तक के लिए कैंसिल. 

ट्रेन नंबर 06618 चिरमिरी-कटनी मेमू स्पेशल 17 से 20 नवंबर तक के लिए कैंसिल. 

ये भी पढ़ें : दिल्ली मेट्रो के लॉकर में कब तक अपना सामान रख सकते हैं आप? जान लें नियम

Indian rail INDIAN RAILWAYS How to Book Luggage in Indian Railways Train cancelled coach in indian railways
      
Advertisment