Train Cancelled News: भारत में रेलवे दुनिया की चौथी सबसे बड़ी रेल व्यवस्था है, जो हर दिन करोड़ों यात्रियों को एक स्थान से दूसरे स्थान तक पहुंचाने का काम करती है. करीब 13,000 से ज्यादा ट्रेनों का संचालन हर दिन किया जाता है. इनके जरिए लाखों लोग छोटी या लंबी दूरी के सफर पर निकलते हैं, हालांकि रेलवे की विशालता के साथ-साथ तकनीकी और परिचालन संबंधी समस्याएं भी आती रहती हैं, जिनकी वजह से इसका असर यात्राओं पर भी पड़ता है. लिहाजा यात्रियों को कुछ वक्त के लिए असुविधा भी होती है. ऐसे ही कुछ कारणों के चलते रेलवे की ओर से जुलाई में कई ट्रेनों को या तो रद्द किया गया है या फिर उनकी रूट में बदलाव किए गए हैं.
इन वजहों से ट्रेनों के फेरे हुए प्रभावित
हाल ही में रेलवे ने कुछ अहम निर्णय लिए हैं, जिनमें कई ट्रेनों को कैंसिल करने और कुछ के रूट व टाइमिंग में बदलाव शामिल है. यह बदलाव मुख्य रूप से ट्रैक मेंटेनेंस और अन्य तकनीकी कार्यों के चलते किए गए हैं. लखनऊ रूट से गुजरने वाली ट्रेनों पर इसका विशेष प्रभाव देखने को मिल रहा है.
इन परिवर्तनों के कारण जुलाई के दूसरे हफ्ते तक कई ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा. इसलिए अपनी यात्रा से पहले या टिकट बुकिंग से पहले आप इन कैंसिल ट्रेनों या रूट चेंज वाली ट्रेनों की लिस्ट जरूर देख लें.
4 जुलाई को ही नहीं चलेंगे ये ट्रेनें
- 15031/32 गोरखपुर–लखनऊ एक्सप्रेस (4 जुलाई)
- 15070 ऐशबाग–गोरखपुर एक्सप्रेस (4 जुलाई)
- 15081/82 गोमतीनगर–गोरखपुर एक्सप्रेस (4 जुलाई)
- 15033/34 लखनऊ–पाटलिपुत्र एक्सप्रेस (4 जुलाई)
- 15069 गोरखपुर–ऐशबाग एक्सप्रेस (4-5 जुलाई)
11 जुलाई तक इन ट्रेनों का संचालन भी रद्द
- 4209/4210 लखनऊ–चंडीगढ़ (4–10 जुलाई)
- 4520/4519 भटिंडा–वाराणसी (4–10 जुलाई)
- 4213/4214 आनंद विहार–अयोध्या कैंट (4–10 जुलाई)
- 4070/4069 आनंद विहार–राजगीर (4–11 जुलाई)
इन ट्रेनों के रूट में किया गया बदलाव
- 22200 बलरामपुर–ग्वालियर एक्सप्रेस: अब 3 जुलाई को चारबाग से चलेगी
- 19410 थावे–साबरमती एक्सप्रेस: अब 5 जुलाई को गोमतीनगर से चलेगी।
यात्रा से पहले ट्रेन की जानकारी लें
बता दें कि इन परिवर्तनों के चलते यात्रियों को परेशानी से बचना है तो सबसे ज्यादा जरूरी है कि रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट, NTES ऐप या 139 हेल्पलाइन से अपनी ट्रेन का लाइव स्टेटस चेक करना चाहिए. ऐसे में एक छोटी सी चूक भी आपके सफर को प्रभावित कर सकती है. इसीलिए, सावधानी बरतें और सही जानकारी के साथ यात्रा करें. वैसे भी 1 जुलाई से रेलवे ने किराए में बढ़ोतरी कर दी है. लिहाजा आप समय से सतर्क हो जाएंगे तो आप असुविधा के साथ-साथ पैसों की बचत भी कर पाएंगे.
यह भी पढ़ें - EPFO: कंपनी बदल ली और PF अकाउंट को नहीं किया ट्रांसफर तो क्या फिर भी मिलेगा ब्याज, जानें नियम