15 वाली रेल नीर के बोतल की 20 रुपये मांगे तो क्या करें? जानें क्या कहता है नियम

ट्रेन में अगर कोई आपसे किसी चीज के एक्स्ट्रा पैसे मांगता है तो आपको क्या करना चाहिए. आइये जानते हैं भारतीय रेलवे के नियमों के बारे में.

ट्रेन में अगर कोई आपसे किसी चीज के एक्स्ट्रा पैसे मांगता है तो आपको क्या करना चाहिए. आइये जानते हैं भारतीय रेलवे के नियमों के बारे में.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Indian Railway Rail Neer Bottle 20 Rupees Real Price 15 Rupees know where to do Complain

Rail Neer Bottle

भारतीय रेलवे दुनिया का चौथा सबसे बड़ा रेल नेटवर्क है. भारत की अधिकांश अबादी लंबे सफर के लिए ट्रेन का इस्तेमाल करते है. ट्रेन का सफर काफी आसान और सहूलियत भरा होता है. भारतीय रेलवे अपने यात्रियों का ख्याल रखती है. यात्रियों की सहूलियत के लिए रेलवे उन्हें बहुत सारी सुविधाएं देती है. 

Advertisment

पानी की बोतले को ओवर प्राइस 

कुछ सुविधाएं मुफ्त होती है और कुछ सुविधाओं के लिए आपको पैसे देने पड़ते हैं. रेलवे स्टेशन और ट्रेन में मिलने वाली चीजें भी इसी का हिस्सा हैं. ट्रेन और स्टेशन में पानी मिलता है. पानी की बोतलों को कई बार ओवर प्राइस कर दिया जाता है. हालांकि, आपको ऐसे लोगों से सावधान रहना है और ज्यादा पैसे मांगने वाले लोगों के खिलाफ आप शिकायत कर सकते हैं. आपका ये अधिकार भी है. 

बता दें, भारतीय रेलवे और स्टेशन पर आम तौर पर रेल नीर वाली पानी की बोतल मिलती है, जिसे 20 रुपये में बेचा जाता है. ये बिल्कुल गलत है. रेलवे ने इस बोतलों की कीमत महज 15 रुपये तय की है. ये दाम बोतल में भी लिखा होता है. ऐसे में अगर कोई व्यक्ति आपसे रेल नीर के पानी की बोतल के 20 रुपये मांगता है तो आपको उसे इतने रुपये नहीं देने हैं. आपको इसकी शिकायत करनी है. 

ये भी पढ़ें-  Railway: रेलवे ने मार्च तक कैंसिल की कई ट्रेनें, सफर करने से पहले देखें रद्द गाड़ियों की सूची

कैसे करें शिकायत

सवाल आता है कि हम शिकायत कहा करें, तो आपको बता दें कि आप IRCTC के शिकायत पोर्टल में शिकायत कर सकते हैं या फिर 139 नंबर पर भी कॉल कर सकते हैं. रेल मदद ऐप की मदद से भी आप तुरंत शिकायत कर सकते हैं. सरकारी काम में वैसे तो देरी होती है पर ओवर प्राइस की शिकायतों को तुरंत हल किया जाता है.  

ये भी पढ़ें- उत्तराखंड घूमना अब पड़ सकता है भारी, नया टैक्स सिस्टम होगा लागू; चारधाम पर पड़ेगा ये असर

ये भी नियमों के खिलाफ है

कई बार ऐसा होता है कि ट्रेन में वेंडर कई बार दूसरी कंपनी की बोतलें भी बेचते हैं. क्या है जायज है? इसका उत्तर है बिल्कुल नहीं. ये तरीका एकदम गलत है. रेलवे में केवल वही खाद्य और पेय पदार्थ बिक सकते हैं, रेलवे ने जिन्हें चिन्हित किया है.

ये भी पढ़ें- महिलाओं के लिए मोदी सरकार चलाती है इतनी सारी स्कीम्स, आज ही उठाएं योजना का फायदा

Railway News Indian Railway
      
Advertisment