Train Cancelled: भारतीय रेलवे दुनिया का चौथा सबसे बड़ा रेल नेटवर्क है. जो रह दिन 13 हजार से ज्यादा ट्रेनों का संचालन करता है. जिससे हर दिन लाखों लोग सफर करते हैं. ऐसे में रेलवे ट्रैक की मरम्मत और रख-रखाव भी बेहद जरूरी होता है. जिसके लिए रेलवे समय-समय पर ट्रैक की मरम्मत भी करता है. जिसके चलते भारतीय रेलवे को अलग-अलग रूट्स पर कुछ ट्रेनों को रद्द करना पड़ता है साथ ही कुछ ट्रेनों के रूट भी बदलने पड़ते हैं. अगर आप भी आने वाले एक सप्ताह तक ट्रेन से सफर करने वाले हैं तो आपके लिए ये बेहद जरूरी खबर है. क्योंकि रेलवे ने सोमवार से 10 अगस्त यानी रविवार तक कई ट्रेनों को कैंसिल किया है. साथ ही कुछ ट्रेनों का रूट भी चेंज किया है.
इस रूट पर कैंसिल की गई ट्रेनें
दरअसल, भारतीय रेलवे के आद्रा रेल मंडल में इन दिनों विकास कार्य चल रहे हैं. जिसके चलते दक्षिण पूर्व रेलवे ने सोमवार यानी 4 अगस्त से 10 अगस्त (रविवार) तक कुल आठ ट्रेनों को कैंसिल करने का फैसला लिया है. जिसके चलते इस रूट पर सफर करने वाले यात्रियों को अगले एक सप्ताह तक परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.
दो ट्रेनों को किया गया शॉर्ट टर्मिनेशन
इसके साथ ही रेलवे ने इस रूट पर दो ट्रेनों को ऑर्ट टर्मिनेशन और शॉर्ट ओरिजिनेशन तक चलाने का एलान किया है. ऐसे में इन ट्रेनों के रद्द या शॉर्ट टर्मिनेशन के चलते यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. ऐसे में इन ट्रेनों का स्टेटस देखकर अपनी यात्रा की तैयारी कर लें.
रेलवे ने 10 अगस्त तक रद्द की ये ट्रेनें
1. भारतीय रेलवे ने ट्रेन संख्या18019/18020 झारग्राम-धनबाद-झारग्राम मेमू एक्सप्रेस का परिचालन 4 और 6 अगस्त को रद्द करने का एलान किया है.
2. इसके अलावा ट्रेन नंबर 68079/68080 भुजूडीह-चंद्रपुरा-भोजूडीह मेमू पैसेंजर भी 4 और 6 अगस्त को रद्द रहेगी.
3. वहीं गाड़ी संख्या 68090/68089 आद्रा-मिदनापुर-आद्रा मेमू पैसेंजर 04 और 6 अगस्त को कैंसिल रहेगी.
4. वहीं ट्रेन नंबर 68090/68089 आद्रा-मिदनापुर-आद्रा मेमू पैसेंजर का परिचालन 7 अगस्त को नहीं किया जाएगा.
5. जबकि गाड़ी संख्या 68046/68045 आसनसोल-आद्रा-आसनसोल मेमू पैसेंजर को 10 अगस्त यानी रविवार को कैंसिल किया गया है.
शॉर्ट टर्मिनेशन और शॉर्ट ओरिजिनेशन तक चलेंगी ये ट्रेनें
वहीं दो ट्रेनें शॉर्ट टर्मिनेशन और शॉर्ट ओरिजिनेशन तक चलेंगी. इन गाड़ियों में ट्रेन नंबर 68056/68060 टाटानगर-आसनसोल-बाराभूम मेमू पैसेंजर का नाम शामिल है जो 5 अगस्त यानी मंगलवार को आद्रा स्टेशन तक चलेगी. वहीं इस ट्रेन का परिचालन अप व डाउन में आद्रा- आसनसोल- आद्रा स्टेशनों के बीच इस दौरान रद्द रहेगा.
ये भी पढ़ें: Weather News: UP-MP के कई जिलों में भारी बारिश, दिल्ली-एनसीआर वालों को मिल सकती है उमस से राहत
ये भी पढ़ें: यमन तट पर अफ्रीकी प्रवासियों से भरी नाव पलटी, 68 लोगों की मौत, 74 लापता, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी