/newsnation/media/media_files/2025/07/01/irctc-link-with-aadhar-2025-07-01-10-46-41.jpg)
IRCTC link with Aadhar
Railway New Update: भारतीय रेलवे ने 1 जुलाई 2025 से तत्काल टिकट बुकिंग प्रक्रिया में बड़ा बदलाव किया है. अब IRCTC की वेबसाइट या मोबाइल ऐप से तत्काल टिकट केवल वही यात्री बुक कर पाएंगे, जिनका आधार कार्ड उनके IRCTC अकाउंट से लिंक और प्रमाणित होगा. रेलवे प्रशासन के अनुसार, यह कदम फर्जी बुकिंग रोकने और टिकट प्रक्रिया को अधिक पारदर्शी और सुरक्षित बनाने के लिए उठाया गया है.
रेलवे ने कहा है कि इससे दलालों और बिचौलियों पर लगाम लगाई जा सकेगी और आम यात्री को तत्काल टिकट प्राप्त करने में अधिक सुविधा मिलेगी. अब से केवल आधार-वैरिफाइड यात्रियों को ही तत्काल टिकट बुकिंग की सुविधा मिलेगी.
आधार को IRCTC से कैसे लिंक करें?
अगर आप तत्काल टिकट बुक करना चाहते हैं, तो सबसे पहले अपने आधार को IRCTC अकाउंट से लिंक करें. इसके लिए www.irctc.co.in वेबसाइट पर जाएं या IRCTC Rail Connect ऐप खोलें.
- लॉग इन करें और ‘माई अकाउंट’ सेक्शन में जाएं.
- 'लिंक योर आधार' या 'आधार KYC' विकल्प चुनें.
- अपना 12 अंकों का आधार नंबर या वर्चुअल आईडी दर्ज करें.
- ‘Send OTP’ पर क्लिक करें.
- OTP डालकर सहमति दें और सबमिट करें.
- प्रक्रिया पूरी होने के बाद आपका आधार ‘सत्यापित’ स्टेटस में दिखाई देगा.
मास्टर लिस्ट में कैसे जोड़ें यात्री?
तत्काल टिकट बुक करते समय केवल आधार सत्यापित यात्रियों को ही मास्टर लिस्ट में जोड़ा जा सकता है:
- ‘माई प्रोफाइल’ में जाकर ‘मास्टर लिस्ट’ खोलें.
- यात्री का नाम, जन्मतिथि, लिंग और आधार नंबर भरें.
- ID प्रूफ के तौर पर आधार चुनें और डिटेल सबमिट करें.
15 जुलाई से OTP सत्यापन अनिवार्य
रेलवे ने बताया कि 15 जुलाई 2025 से सभी तत्काल टिकट बुकिंग (ऑनलाइन, एजेंट और काउंटर) में आधार से OTP वेरिफिकेशन अनिवार्य होगा. इसके लिए जरूरी है कि यात्री का मोबाइल नंबर आधार से जुड़ा और चालू हो.
ध्यान देने योग्य बात यह है कि आधार वेरिफाइड अकाउंट से एक महीने में 24 टिकट और बिना वेरिफिकेशन वाले अकाउंट से केवल 12 टिकट ही बुक किए जा सकेंगे. यह नया नियम यात्रियों की सुविधा के साथ-साथ टिकट व्यवस्था में पारदर्शिता और भरोसे को भी मजबूत करेगा.
यह भी पढ़ें: Indian Railway : ट्रेन यात्रा को और बेहतर करने के लिए कई ट्रेन सेट ट्रैक पर आएँगे
यह भी पढ़ें: IRCTC: "इसे खींचकर लाओ पैंट्री कार में", ट्रेन में यात्रा करने से पहले देख लें ये वीडियो