Ganesh Chaturthi Speical Trains: गणेश चतुर्थी पर रिकॉर्ड बनाएगा रेलवे, चलेंगी इतनी स्पेशल ट्रेनें

Ganesh Chaturthi Speical Trains: भारतीय रेलवे ने गणपति उत्सव 2025  को ध्यान में रखते हुए एक ऐतिहासिक फैसला लिया है. देशभर से श्रद्धालु इस पर्व में भाग लेने के लिए महाराष्ट्र और कोंकण क्षेत्र की ओर रुख करते हैं

Ganesh Chaturthi Speical Trains: भारतीय रेलवे ने गणपति उत्सव 2025  को ध्यान में रखते हुए एक ऐतिहासिक फैसला लिया है. देशभर से श्रद्धालु इस पर्व में भाग लेने के लिए महाराष्ट्र और कोंकण क्षेत्र की ओर रुख करते हैं

author-image
Dheeraj Sharma
New Update
Navratri Special Trains

Navratri Special Trains Photograph: (Social Media)

Ganesh Chaturthi Speical Trains: भारतीय रेलवे ने गणपति उत्सव 2025  को ध्यान में रखते हुए एक ऐतिहासिक फैसला लिया है. देशभर से श्रद्धालु इस पर्व में भाग लेने के लिए महाराष्ट्र और कोंकण क्षेत्र की ओर रुख करते हैं, जिसे देखते हुए रेलवे ने इस बार 380 गणपति स्पेशल ट्रेनें चलाने का ऐलान किया है. यह संख्या अब तक के किसी भी वर्ष में चलाई गई स्पेशल ट्रेनों से अधिक है. ऐसे में इस गणेश चतुर्थी पर भारतीय रेलवे एक खास रिकॉर्ड बना रहा है. रेलवे की बढ़ती तैयारियों और यात्रियों की सुविधा के प्रति उसकी प्रतिबद्धता को दर्शाने वाला फैसला माना जा रहा है. 

हर साल बढ़ती ट्रेन सेवाएं

Advertisment

गणपति के दौरान ट्रेनों की मांग में लगातार वृद्धि देखी जा रही है. 2023 में जहां 305 विशेष ट्रेनें चलाई गई थीं, वहीं 2024 में यह संख्या बढ़ाकर 358 कर दी गई थी. अब 2025 में यह आंकड़ा 380 पर पहुंच गया है, जो दर्शाता है कि रेलवे त्योहारों में यात्रा करने वालों के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए हर साल प्रयासरत है साथ ही अपने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए कई अहम निर्णय ले रहा है. 

किस क्षेत्र में कितनी ट्रेनें?

रेलवे के आंकड़ों के अनुसार:

- सेंट्रल रेलवे की सबसे अधिक 296 ट्रेन सेवाएं संचालित की जाएंगी
-  मुख्य रूप से महाराष्ट्र और कोंकण क्षेत्र में भीड़ को संभालेंगी.
- पश्चिम रेलवे 56 ट्रेनों का संचालन करेगा.
- दक्षिण पश्चिम रेलवे 22 सेवाएं प्रदान करेगा.
- कोंकण रेलवे (KRCL) 6 विशेष ट्रेनें चलाएगा.

किन-किन स्टेशनों पर होगा ठहराव?

कोंकण क्षेत्र में यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए रेलवे ने कई महत्वपूर्ण स्टेशनों पर इन विशेष ट्रेनों के ठहराव की योजना बनाई है, जिनमें शामिल हैं:

- कोलाड

- मानगांव

- चिपलून

- रत्नागिरी

- कंकावली

- सिंधुदुर्ग

- कुडाल

- सावंतवाड़ी रोड

- मडगांव

- कारवार

- उडुपी

- सुरथकल


ट्रेन सेवाएं कब से शुरू होंगी?

गणपति पूजा समारोह 27 अगस्त से 6 सितंबर 2025 तक आयोजित किया जाएगा. इसे ध्यान में रखते हुए रेलवे 11 अगस्त 2025 से ही विशेष ट्रेनों का संचालन शुरू कर देगा. जैसे-जैसे त्योहार नजदीक आएगा, ट्रेनों की संख्या और उनकी फ्रिक्वेंसी भी बढ़ाई जाएगी.

टिकट बुकिंग और जानकारी कहां से मिलेगी?

यात्रियों को टिकट बुकिंग और ट्रेन शेड्यूल की जानकारी के लिए परेशान होने की जरूरत नहीं है. वे IRCTC की वेबसाइट, रेलवे वन ऐप या नजदीकी पीआरएस काउंटर से सभी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं और बुकिंग कर सकते हैं.

भारतीय रेलवे का यह कदम न सिर्फ यात्रियों को भीड़-भाड़ से राहत देगा, बल्कि त्योहार के दौरान लाखों श्रद्धालुओं को सुरक्षित और सुविधाजनक यात्रा का अनुभव भी देगा. यह पहल रेलवे की सेवा भावना और बेहतर यात्रा अनुभव की दिशा में एक और बड़ा कदम है.

यह भी पढ़ें - 8th Pay Commission: 8वें वेतन आयोग को लेकर आया बड़ा अपडेट, सरकार ने कही यह बात

Indian Railway utility news in hindi Utility News Special Trains Latest Utility News Ganesh Utsav Ganesh Chaturthi 2025 Ganesh Chaturthi 2025 date
Advertisment