New Year Eve पर लोगों ने क्‍या क‍िया सबसे ज्‍यादा ऑर्डर? नाम जानकर हो जाएंगे शॉक्‍ड

ब्लिंकइट पर 31 दिसंबर की रात 8 बजे तक इस दिन कंडोम के भी कई ऑर्डर आए. इसमें से 39 फीसदी सेल केवल चॉकलेट फ्लेवर कंडोम की थी. वहीं, 31 फीसदी सेल स्ट्रॉबेरी फ्लेवर और 19 फीसदी बबलगम फ्लेवर वाले कंडोम की थी.

ब्लिंकइट पर 31 दिसंबर की रात 8 बजे तक इस दिन कंडोम के भी कई ऑर्डर आए. इसमें से 39 फीसदी सेल केवल चॉकलेट फ्लेवर कंडोम की थी. वहीं, 31 फीसदी सेल स्ट्रॉबेरी फ्लेवर और 19 फीसदी बबलगम फ्लेवर वाले कंडोम की थी.

author-image
Shyam Sundar Goyal
New Update
delivery apps grapes condoms coke chips

New Year Eve पर लोगों ने क्‍या क‍िया सबसे ज्‍यादा ऑर्डर? नाम जानकर हो जाएंगे शॉक्‍ड Photograph: (social media )

आज के समय दुकानों से सामान खरीदना कम हो गया है और घर बैठे ही ऑनलाइन ड‍िल‍ीवरी मंगवा रहे हैं. इंस्टेंट डिलीवरी कंपनियों में सोशल मीडिया पर New Year Eve के कुछ आंकड़े जारी किए तो लोग हैरान रह गए. सबसे ज्‍यादा ऑर्डर कंडोम के पैकेट और च‍िप्‍स के पैकेट के रहे. बर्फ के पैकेट और अंगूर भी लोगों की पसंद बने.

Advertisment

स्विगी इंस्टामार्ट, ब्लिंकइट, बिग बास्केट और दूसरी कंपनियों ने इससे जुड़े कुछ डाटा सोशल मीड‍िया पर शेयर किए हैं ज‍िसमें कंडोम से लेकर अंगूर तक शामिल थे. ब्लिंकइट पर 31 दिसंबर की रात 8 बजे तक  2.3 लाख पैकेट आलू भुजिया के डिलीवर किए गए तो वहीं आइस क्यूब के 6834 पैकेट डिलीवरी एग्जीक्यूटिव ने लोगों के घर पहुंचाकर द‍िए. नये साल की शाम पर होने वाली पार्टी में कोई कमी न हो, इसके लिए चिप्स, कोक और नमकीन के ढेरों ऑर्डर दिए गए.

ये भी पढ़ें: Rules Change: 1 जनवरी से बदल चुके हैं ये न‍ियम, आम जनता पर पड़ा असर

कंडोम के आए ऑर्डर 

ब्लिंकइट के को-फाउंडर अलबिंदर ढिंडसा ने जानकारी शेयर करते हुए बताया क‍ि उनके एप पर इस दिन कंडोम के भी कई ऑर्डर आए. इसमें से 39 फीसदी सेल केवल चॉकलेट फ्लेवर कंडोम की थी. वहीं, 31 फीसदी सेल स्ट्रॉबेरी फ्लेवर और 19 फीसदी बबलगम फ्लेवर वाले कंडोम की थी. वहीं साल के अंतिम दिन लोगों ने अंगूर की भी खूब डिमांड दी. यह सुबह से अब तक का सबसे हाई डिमांडिंग प्रोडक्ट है. 

ये भी पढ़ें: PF खाते में दो बैंक अकाउंट जोड़ने का यह है आसान तरीका

अंगूर की ड‍िमांड ने चौंका द‍िया 

अंगूर की ड‍िमांड पर अलबिंदर खुद हैरान रह गए क‍ि आखिर लोगों को अंतिम दिन अंगूर की जरूरत क्यों पड़ रही है. तो इसकी वजह भी सोशल मीड‍िया पर मौजूद है क‍ि न्यू ईयर इवनिंग पर 12 अंगूर खाकर कोई विश मांगना सदियों पुरानी प्रथा है. बस, सोशल मीड‍िया का यही शगल लोगों ने अपना ल‍िया और अंगूर की ड‍िमांड बढ़ गई.

और भी कुछ था ड‍िमांड में 

वहीं स्विगी इंस्टामार्ट ने भी इस दिन से जुड़े कुछ आंकड़े जारी करते हुए बताया क‍ि न्यू ईयर इवनिंग पर शाम साढ़े 7 बजे हर मिनट 853 चिप्स के ऑर्डर आ रहे थे. वहीं लोगों ने इस दिन ब्लाइंडफोल्ड्स और हैंडकफ्स भी खूब ऑर्डर किए. बिग बास्केट के मुताबिक, उनके प्लेटफॉर्म पर नॉन एल्कोहॉलिक ड्रिंक की बिक्री 552 फीसदी बढ़ गई. वहीं डिस्पोजेबल कप और प्लेट की बिक्री में 325 फीसदी का उछाल आया. मॉकटेल और सोडा की सेल भी 200 फीसदी बढ़ गई थी.

utility news in hindi utility utility news utility news in hindi trending utility news utility news today Latest Utility News latest utility news today condoms New Year New Year events Utility News Lates grapes matlab ki baatutility news utility latest news New Year Eve Utilities Utilities news Apps utility breking news Utilities news in Hindi New Year Eve ideas Best Apps Utilities news in hidni coke-pepsi chips
      
Advertisment