/newsnation/media/media_files/0Lx7BG3L7kldhVy59jCL.jpg)
Airport Flight Rules (File)
भारत में हर रोज लाखों लोग फ्लाइट में ट्रैवल करते हैं. लंबी दूरी के लिए फ्लाइट बेस्ट है. कम समय में अपने डेस्टिनेशन पर पहुंचना है तो फ्लाइट बेस्ट है. आरामदायक सफर के लिए फ्लाइट बेस्ट है. आसान हर लिहाज से विमान यात्रा सुगम होती है. भारत के साथ-साथ दुनिया भर की विभिन्न कंपनियां विमानों का संचालन करती हैं. रोजाना हजारों विमान भारत आती और भारत से जाती हैं.
क्या विमान में ले जा सकते हैं बंदूक
जैसे हर चीज के कुछ नियम हैं, ठीक वैसे ही फ्लाइट में भी ट्रैवल करने के लिए कुछ नियम-कानून बनाए गए हैं. विमान में यात्रा करने वाले हर एक व्यक्ति को इन कानूनों को मानना होता है. जो व्यक्ति इन नियमों को नहीं मानता, उसे विमान में चढ़ने की इजाजत नहीं दी जाती और उसे तुरंत डिबोेर्ड कर दिया जाता है. यात्रा को लेकर अलग-अलग एयरलाइंस ने नियम-कानून तय किए हैं. जैसे- कौन सी चीज फ्लाइट में लेकर जा सकते हैं और कौन सी चीजें फ्लाइट में बैन हैं.
यह खबर भी पढ़ें- 'ईरान को चुकानी होगी अपनी गलती की कीमत', इजरायल पर हमले के बाद बोले पीएम बेंजामिन नेतन्याहू
ऐसे विमान में हथियार के साथ जा सकते हैं यात्री
लोगों के मन में अकसर एक सवाल आता है कि क्या फ्लाइट में हथियार लेकर जा सकते हैं. जैसे- लाइसेंसी पिस्टल या लाइसेंसी रिवॉल्वर. कोई भी व्यक्ति अपने साथ रिवॉल्वर या पिस्टल लेकर जा सकता है, लेकिन उसके पास हथियार रखने का लाइसेंस हो. बिना लाइसेंस के कोई भी व्यक्ति पैसेंजर फ्लाइट में अपने साथ हथियार नहीं ले जा सकता है. अगर कोई व्यक्ति बिना लाइसेंस वाली बंदूक लेकर आता है तो उसे विमान में चढ़ने की परमिशन नहीं दी जा सकती है.
यह खबर भी पढ़ें- Good News: दिवाली से पहले रिकॉर्ड सस्ती हुई Electric Car, अब बाइक की कीमत में घर ले आइए नई गाड़ी
इन लोगों को भी हथियार ले जाने की परमिशन
एयरलाइन कंपनियों ने हथियार ले जाने के लिए स्पष्ट नियम बनाए हैं. इन नियमों के मुताबिक, लाइसेंस के साथ यात्री, लाइसेंस, डीजीसीए से अनुमति प्राप्त खिलाड़ी, आईडी कार्ड और मूवमेंट ऑर्डर पर्ची के साथ सीएपीएफ, सेना और पुलिस के कर्मचारियों को हथियार ले जाने की परमीशन है.
यह खबर भी पढ़ें- मकान मालिकों के लिए आई बुरी खबर, अब किराए पर नहीं दे पाएंगे अपना घर! सरकार ने बदले नियम
अगर छिपाकर हथियार ले गए तो होगी कार्रवाई
अगर कोई व्यक्ति फ्लाइट के इन नियमों को तोड़ता है या फिर अपने साथ हथियार या फिर कुछ और छिपाकर लेकर जाता है तो उसे पुलिस के हवाले किया जा सकता है. उस पर कार्रवाई भी हो सकती है. अगर आप इसे अपने साथ ले जाना चाहते हैं तो सुनिश्चित कर लें कि आपके पास हथियार का लाइसेंस हो.